Home समाचार केन्द्र सरकार ने राज्यों को दिए कोरोना के 16 करोड़ फ्री टीके,...

केन्द्र सरकार ने राज्यों को दिए कोरोना के 16 करोड़ फ्री टीके, राज्यों के पास 1 करोड़ डोज का भंडार मौजूद

SHARE

केन्‍द्र सरकार ने टीकाकरण अभियान के तहत अब तक राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को लगभग 16 करोड़ कोरोना टीके मुफ्त दिए हैं। केंद्र सरकार की ओर से दिए गए 15,95,96,140 खुराकों में से बर्बादी सहित 14,89,76,248 खुराकों का उपयोग किया जा चुका है।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अनुसार एक करोड़ से अधिक टीके अब भी उनके पास उपलब्‍ध हैं। मंत्रालय ने अगले तीन दिनों में इन राज्यों को 57.70 लाख से अधिक और टीके भेजने का आश्‍वासन दिया है।

हाल ही में महाराष्ट्र के अधिकारियों ने कहा गया था कि कि राज्य में टीके समाप्त हो गये हैं, जिससे टीकाकरण अभियान पर विपरीत असर पड़ रहा है। उस पर मंत्रालय ने साफ किया कि राज्‍य को 1,58,62,470 टीके दिए गये। इसमें से 1,53,56,151 टीके लगाए गए हैं जिसमें 0.22 प्रतिशत बर्बादी भी शामिल है। महाराष्ट्र के पास अब भी टीके की 5,06,319 खुराक उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों में पांच लाख टीके और दिए जाएंगे।

केंद्र सरकार कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए जोर-शोर से काम कर रही है। केंद्र सरकार टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण के साथ कोविड उपयुक्त व्यवहार के 5 बिन्दु की रणनीति पर जोर दे रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार अभी उत्तर प्रदेश के पास 12.92 लाख से अधिक टीके जबकि बिहार में 9.41 लाख टीके बचे हैं।

मंत्रालय के अनुसार टीके का तीसरा चरण एक मई से शुरू हो रहा है। इस चरण में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण का होगा। इसके लिए पंजीकरण आज, 28 अप्रैल शाम 4 बजे से कोविन पोर्टल cowin.gov.in या आरोग्य सेतु ऐप पर करा सकते हैं।

Leave a Reply