Home नरेंद्र मोदी विशेष भाजपा का स्वर्णकाल है मोदीकाल, 2019 में फिर जीतेंगे चुनाव: अमेरिकी थिंक...

भाजपा का स्वर्णकाल है मोदीकाल, 2019 में फिर जीतेंगे चुनाव: अमेरिकी थिंक टैंक 

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश ही नहीं विदेशों में भी है। दुनिया उनकी कायल है और उनकी हर जगह प्रशंसा होती है। यही कारण है कि उनसे जुड़ी हर एक एक्टिविटी पर भी दुनिया की नजर रहती है। बिहार में जेडीयू-भाजपा के एक साथ मिलकर दोबारा सरकार बनाने से राजनीति के नये बन रहे समीकरणों पर अमेरिकी थिंक ने अध्ययन किया है और इस मिलन का श्रेय नरेंद्र मोदी को दिया है। थिंक टैंक ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वो भाजपा को स्वर्णिम युग में ले गए हैं और 2019 में फिर सरकार बनाएंगे।

मोदी नीतीश के लिए चित्र परिणाम

बीजेपी बनी राजनीति का केंद्र
कानेगी एंडॉमेंट फॉर इंटरनैशनल पीस में साउथ एशिया प्रोग्राम के सीनियर स्कॉलर मिलन वैष्णव ने एक आर्टिकल में बिहार की घटना को उल्लेखित करते हुए लिखा है कि नये बदलाव इस बात का संकेत हैं भाजपा देश में उस राजनीति के आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है जो अब तक कांग्रेस की नेहरू-गांधी वंश परंपरा से नियंत्रित रही है।

भाजपा का स्वर्णकाल के लिए चित्र परिणाम

यह है भाजपा का स्वर्णकाल
वैष्णव के लेख के मुताबिक, ”अपनी बिजनस फ्रेंडली नीतियों, राष्ट्रवादी बयानों के जरिए युवाओं की पसंद बने मोदी अब बीजेपी को ऐतिहासिक चुनाव के रास्ते पर ले जा रहे हैं।” लेख के अनुसार तीन दशकों में पहली बार किसी पार्टी को आम चुनाव में बहुमत मिला, जिसे बीजेपी का स्वर्णिम युग कहा जा सकता है।

पार्टी के लिए कई मौके खुले
वैष्णव के लेख के अनुसार, ”बीजेपी ने जिस तरह की तेजी दिखाई है, उससे पार्टी में लंबे वक्त के लिए कई मौके खुले हैं। बिहार में सत्ता में आने से बीजेपी को राज्यसभा में भी बहुमत मिल सकता है। इससे लोकसभा-राज्यसभा में कंट्रोल होने की स्थिति में बीजेपी को बिल पास करने में मदद मिल सकती है।”

2019 में फिर बनेगी सरकार
वैष्णव ने लिखा है कि ”बीजेपी को अगले आम चुनाव (2019) में केवल टॉप पोजिशन नहीं मिलेगी बल्कि वह राज्य सरकारों में ताकतवर स्थिति में रहेगी।” उन्होंने आगे लिखा है, “बीजेपी की सरकारें अपनी स्ट्रेन्थ बना रही हैं। वे योजनाओं के स्थायित्व (पॉलिसी स्टेबिलिटी) और राजनीतिक एकीकरण (पॉलिटिकल कंसोलिडेशन) के लिए काम कर रही हैं।

सबक लेकर बेहतर कर सकती है बीजेपी
वैष्णव ने यह भी लिखा है कि भारत में सत्ता नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के हाथ में केंद्रित हो गई है। भारतीय राजनीति में जो कुछ हो चुका है, उससे उन्हें सबक लेना चाहिए।” वैष्णव ने यह भी लिखा है कि भाजपा बीते हुए समय से सबक लेते हुए और बेहतर कर सकती है।

Leave a Reply