सीएए के विरोध में दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा और आगजनी हुई है। उपद्रवियों ने जाफराबाद और मौजपुर में कई कई गाड़ियों, दुकानों और मकानों में आग लगा दी गई है। इस हिंसा पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि अपने ही शहर में पहले कभी इतना डर कभी नही लगा। उन्होंने ट्वीट किया,”तीन दशक से दिल्ली में हूं। अपने ही शहर में इतना डर कभी नही लगा। क्या हो गया है ये? कौन लोग हैं जो दिल्ली में आग लगा रहे हैं? बेहद दुखी और शर्मिंदा हूं आज। ये हमारी प्यारी दिल्ली है। देश की राजधानी है। इसे बचाना ही होगा।”
तीन दशक से दिल्ली में हूँ. अपने ही शहर में इतना डर कभी नही लगा. क्या हो गया है ये? कौन लोग हैं जो दिल्ली में आग लगा रहे हैं? बेहद दुखी और शर्मिंदा हूँ आज. ये हमारी प्यारी दिल्ली है. देश की राजधानी है. इसे बचाना ही होगा.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 24, 2020
साफ है कि शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन को हवा देने वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं को अब दिल्ली में डर लग रहा है। ये वही मनीष सिसोदिया हैं, जिन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय स्वीकार किया था कि ‘मैं शाहीन बाग के लोगों के साथ खड़ा हूं।’ सिसोदिया ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि मैं जेएनयू के लोगों के साथ भी खड़ा हूं।
हो गया खुलासा, शाहीन बाग के लोगों के साथ खड़े हैं आम आदमी पार्टी के नेता#ShaheenBagh #AamAadmiParty @AamAadmiParty
Read More at https://t.co/7yOFStDFrx pic.twitter.com/MYIGXScDdu
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) January 23, 2020
देखिए वीडियो-