Home समाचार मुस्लिमों से वोट की अपील कर फंसी ममता बनर्जी, चुनाव आयोग ने...

मुस्लिमों से वोट की अपील कर फंसी ममता बनर्जी, चुनाव आयोग ने नोटिस देकर 48 घंटे में मांगा जवाब

SHARE

पश्चिम बंगाल में तीन चरण के मतदान से मिली फीडबैक से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हताश हो चुकी है। इसलिए उन्होंने मुस्लिम कार्ड खेलने का फैसला किया और खुले तौर पर मुस्लिमों से वोट देने की अपील की। लेकिन एक परेशानी से निकलने की कोशिश में उन्होंने दूसरी मुसीबत को दावत दे दी। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी की अपील को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नोटिस जारी किया है और 48 घंटे भीतर जवाब देने को कहा है। 

यह नोटिस बीजेपी की शिकायत के आधार पर जारी किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि 3 अप्रैल को ममता बनर्जी ने हुगली में ताराकेश्वर की चुनाव रैली में मुस्लिम मतदाताओं से टीएमसी को एकजुट होकर वोट देने और विभिन्न दलों में नहीं बंटने देने की अपील की थी। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अगुवाई में एक बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर ममता बनर्जी की शिकायत की थी। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से ममता बनर्जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और टीएमसी के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।

दरअसल 10 अप्रैल को होने वाले चौथे चरण के मतदान में मुस्लिम मतदाताओं की अहम भूमिका होने वाली है। वहीं ममता को अपने मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी का डर सता रहा है। ऐसे में ओवैसी और अब्बास सिद्दीकी की एंट्री से बीजेपी को फायदा हो सकता है। ममता इस बात को अच्छी तरह से समझ रही हैं। वहीं मुस्लिमों को एकजुट होने की अपील को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा।

चौथे चरण के चुनाव से पहले ममता ने तुष्टिकरण का दांव खेला है जो उनके लिए गले की फांस बन गया है। वहीं पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी रैली से दावा किया कि मुस्लिम तुष्टिकरण की रणनीति भी इस बार दीदी के किसी काम नहीं आ रही है। इसी बयान के बहाने प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि हार की बौखलाहट की ही वजह से दीदी इस तरह का बयान देने के लिए मजबूर हो गईं। दरअसल चुनावी पिच पर दीदी को बीजेपी से कड़ी चुनौती मिल रही है। वो हिदुत्व और मुस्लिम तुष्टिकरण के बीच उलझकर रह गई हैं।

Leave a Reply