Home समाचार दुनिया में प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना से सबसे कम मौत...

दुनिया में प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना से सबसे कम मौत भारत में, मृत्‍यु दर 1.5 प्रतिशत से भी कम

SHARE

भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले सबसे कम हैं। केंद्र सरकार और राज्‍यों के समन्वित प्रयासों से भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर कोविड संक्रमण और इससे होने वाली मौत की दर लगातार निचले स्‍तर पर बनी हुई है। भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर यह संख्‍या 5790 है, जबकि अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और दक्षिण अफ्रीका में यह संख्‍या बहुत ज्‍यादा है।

सौजन्य पीआईबी

भारत में प्रति 10 लाख लोगों में कोरोना से औसतन 87 लोगों की मौत होती है, जबकि दुनिया में प्रति 10 लाख लोगों में औसतन 148 लोग कोविड से मरते हैं। पिछले कई महीनों से कोविड प्रबंधन के लिए अपनाई गई सक्षम नीतियों और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के लिए किए गए समन्वित प्रयासों के परिणाम उत्‍साहजनक रहे हैं।

कोविड संक्रमण का पता लगाने के लिए की गई जांच के मामले में भारत शीर्ष देशों में एक है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 10,66,786 लोगों की कोविड जांच की गई। इसके साथ ही देश में अब तक 10.5 करोड़ लोगों की कोविड जांच हो चुकी है।

व्‍यापक स्‍तर पर की जा रही जांच की वजह से संक्रमण का शुरू में ही पता लगाने में मदद मिल रही है जिससे रोगियों का समय पर उपचार किया जा रहा है। इससे संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है और मरने वालों की संख्‍या काफी घट गई है। कोविड से होने वाली मृत्‍यु दर देश में इस समय महज 1.50 प्रतिशत है।

देश में कोविड के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट का रुझान है। इस समय देश में कोविड संक्रमण के कुल 6,10,803 मामलों में से सक्रिय मामले महज 7.64 प्रतिशत हैं। संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्‍या 72,59,509 है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 43,893 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 58,439 संक्रमण से ठीक हुए हैं। कोरोना के 79 प्रतिशत नए मामले 10 राज्‍यों में सामने आए हैं। कोविड के सर्वाधिक नए मामले केरल में देखने को मिले हैं और इस मामले में केरल ने महाराष्‍ट्र को पीछे छोड़ दिया है। दोनों ही राज्‍यों में 5000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

पिछले 24 घंटों में कोविड से 508 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 79 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं। महाराष्‍ट्र में इस दौरान सबसे ज्‍यादा 115 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संबंधी तकनीकी सवाल technicalquery.covid19@gov.in और अन्‍य सवाल ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं। कोरोना से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्‍तर जानने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: +91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। कोरोना पर राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची इस तरह है-

Leave a Reply