Home कोरोना वायरस मोदी सरकार के प्रयासों से सिमट रहा है कोरोना का दायरा, तीन...

मोदी सरकार के प्रयासों से सिमट रहा है कोरोना का दायरा, तीन महीनों में एक दिन में सबसे कम COVID-19 केस

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के प्रयासों से देश में कोरोना महामारी का दायरा लगातार सिमटता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के सिर्फ 45,148 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में कोरोना मरीजों की यह संख्या पिछली तीन महीनों में सबसे कम है। इससे पहले 22 जुलाई को एक दिन में 37,724 केस दर्ज किए गए थे।

24 घंटे में सिर्फ 480 लोगों की मौत
इतना ही नहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 480 लोगों की मौत हुई है, जोकि 10 जुलाई के बाद एक दिन में सबसे कम मौत का आंकड़ा है। 10 जुलाई को 475 मौतें दर्ज हुई थीं। इसके साथ ही देश में 26 अक्टूबर, 2020 को कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 79 लाख के पार हो चुकी है। सोमवार तक दर्ज होने वाले नए मामलों के साथ देश में अब तक दर्ज कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 79,09,959 हो गई है।

रिकवरी रेट 90 प्रतिशत के पास हुआ
भारत में कोरोना वायरय से पीड़ित मरीजों के ठीक होने की संख्या 71 लाख से अधिक हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना रिकवरी रेट भी 90% के पार हो गया है। देश में कोरोना रिकवरी रेट 90.23% हो गया है। पिछले 24 घंटों में 59,105 मरीज ठीक हुए हैं।

एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 8.26%
अगर एक्टिव मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या 13 अगस्त के बाद सबसे कम है। देश में फिलहाल कुल एक्टिव मरीज 8.26% यानी 6,53,717 हैं। इस बीमारी से अब 71,37,228 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 1,19,014 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश का डेथ रेट 1.5% है। देश में अब तक कुल 10,34,62,778 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।

 

Leave a Reply