Home समाचार राहुल पर ललित मोदी का पलटवार: पप्पू बताते हुए दी कोर्ट में...

राहुल पर ललित मोदी का पलटवार: पप्पू बताते हुए दी कोर्ट में घसीटने की धमकी, कहा- गांधी परिवार को लगता है वे ही शासन के असली हकदार हैं

SHARE
फोटो सोशल मीडिया

आईपीएल के फाउंडर और पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए ब्रिटेन की कोर्ट में ले जाने की धमकी दी है। राहुल गांधी और कांग्रेसी नेता मोदी सरनेम को लेकर ललित मोदी को भी निशाना बनाते रहे हैं। इस पर एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए ललित मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि गांधी परिवार को लगता है वे ही देश पर शासन करने के असली हकदार हैं। इतना ही नहीं आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ने राहुल गांधी के पप्पू बताते हुए यह भी कहा कि आपके पास विदेशी संपत्ति है, कहो तो सबूत भेज दूं।

मोदी सरनेम मामले में सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने और इसके बाद लोकसभा का सदस्यता समाप्त होने से कांग्रेस नेता बौखलाए हुए है। वे लगातार अडानी और नीरव मोदी- ललित मोदी को निशाना बनाए हुए हैं। ऐसे में ललित मोदी ने भी अपना मोर्चा खोलते हुए कहा है कि वे ब्रिटेन की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ केस करने वाले हैं। ललित मोदी ने खुद को भगोड़ा कहे जाने पर भी विरोध जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं देख रहा हूं कि गांधी सहित कोई भी मुझे भगोड़ा कर रहा है। क्यों? कैसे? क्या मुझे कभी दोषी ठहराया गया? जबकि पप्पू उर्फ राहुल गांधी को तो सजा भी सुनाई गई है। अब वह भी एक आम नागरिक हैं। ऐसे लगता है कि विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए कुछ नहीं है इसलिए या तो वे गलत जानकारी रखते हैं या बदले की भावना से ऐसा कर रहे हैं। इसलिए मैंने राहुल गांधी को यूके की अदालत में लाने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूत के साथ आना होगा। मैं उन्हें मूर्ख बनते देखने के लिए उत्सुक हूं। #आरके धवन #सीताराम केसरी #मोती लाल वोहरा सभी गांधी परिवार के लिए Bag Men रहे हैं। #नारायण दत्त तिवारी को भी नहीं भूलना चाहिए। इन सभी लोगों के पास विदेशों में संपत्ति कैसे है। कमलनाथ से पूछो।

ललित मोदी ने अगले ट्वीट में लिखा है कि मैं फोटो और एड्रेस भेज सकता हूं। देश की जनता को बेवकूफ मत बनाओ, सब जानते हैं असली बदमाश कौन है। #गाँधी परिवार को लगता है वे ही शासन के असली हकदार हैं। जैसे ही आप कड़े कानून पारित करेंगे, मैं वापस आ जाऊंगा। जय-हिंद।

अपने आखिरी ट्वीट में ललित मोदी ने लिखा है कि पिछले 15 साल में एक पैसा भी लेने की बात साबित नहीं हुआ है। लेकिन यह जरूर साबित हुआ है कि मैंने दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन शुरू किया। जिसने 100 अरब डॉलर के करीब कारोबार किया है। एक भी कांग्रेसी नेता को यह नहीं भूलना चाहिए कि 1950 के दशक की शुरुआत से ही #मोदी परिवार ने उनके और देश के लिए क्या किया है। इसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते। मैंने भी जितना करने का सपना देखा उससे ज्यादा किया। इसलिए गांधी परिवार की तरह घोटालेबाज, दागदार, भारत के लुटेरे… भौंकते रहो। जय हिन्द।

सोशल मीडिया पर भी अब इसी पर चर्चा हो रही है।

Leave a Reply