दिल्ली के विवादित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोरोना के सिंगापुर वेरिएंट वाला बयान उल्टा पड़ गया है। एक तरफ जहां इस दुष्प्रचार और झूठ के लिए सिंगापुर सरकार ने केजरीवाल की लताड़ लगाई है, वहीं देश में केजरीवाल की जमकर बेइज्जती हुई है। आपको बता दें कि मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था, “सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों और बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।”
सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।
केंद्र सरकार से मेरी अपील:
1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों
2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2021
सिंगापुर सरकार ने केजरीवाल के बयान को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भारतीय मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए एक बयान जारी किया गया और कि इन रिपोर्टों में कोई सच्चाई नहीं है। बयान के मुताबिक, ‘कोई सिंगापुर वेरिएंट नहीं है। कोरोना का B.1.617.2 स्ट्रेन हालिया हफ्तों में कई मामलों में पाया गया है और यह भारत में ही सबसे पहले मिला था।’ भारत में सिंगापुर के दूतावास ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट को कोट करते हुए भी यह बयान जारी किया है। आपको बता दें कि इसको लेकर सिंगापुर की सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब भी किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करके बताया, ‘सिंगापुर वेरियंट’ वाले दिल्ली सीएम के ट्वीट पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराने के लिए सिंगापुर सरकार ने आज हमारे उच्चायुक्त को बुलाया था। उच्चायुक्त ने यह स्पष्ट किया कि दिल्ली सीएम के पास कोविड वेरियंट या सिविल एविएशन पॉलिसी पर कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है।’
Singapore Government called in our High Commissioner today to convey strong objection to Delhi CM’s tweet on “Singapore variant”. High Commissioner clarified that Delhi CM had no competence to pronounce on Covid variants or civil aviation policy.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) May 19, 2021
अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर सिंगापुर सरकार के आपत्ति जताने के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर को भी सफाई देनी पड़ी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सिंगापुर और भारत कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में मजबूत भागीदार रहे हैं। एक लॉजिस्टिक्स हब और ऑक्सीजन सप्लायर्स के रूप में हम सिंगापुर की भूमिका की सराहना करते हैं।’ उन्होंने आगे कहा- ‘हालांकि, कुछ लोगों के गैर-जिम्मेदाराना बयान से लंबी चली आ रही भागीदारी को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए मैं स्पष्ट कर देता हूं कि दिल्ली के सीएम का बयान पूरे भारत का बयान नहीं है।’
Singapore and India have been solid partners in the fight against Covid-19.
Appreciate Singapore’s role as a logistics hub and oxygen supplier. Their gesture of deploying military aircraft to help us speaks of our exceptional relationship. @VivianBala https://t.co/x7jcmoyQ5a
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 19, 2021
आपको बता दें कि सिंगापुर से भारत की उड़ानें दिसंबर, 2020 से ही बंद हैं। इसके बावजूद केजरीवाल ने जबरदस्त कन्फ्यूजन फैलाया और भारत सरकार को बदनाम करने की कोशिश की। केजरीवाल की इस हरकत पर ट्वीटर पर लोगों ने उनकी जबरदस्त लताड़ लगाई है।
Sirji, The strain in Singapore is b117..same as indian strain ..Singapore has already closed borders and suspended flights to / from india.
Which world do you live in!!!
??♂️??♂️?♂️?♂️?♂️ pic.twitter.com/Vcb5ElO6v4— Manish Sharma (@ManishS_SG) May 18, 2021
इस पर भी कुछ मुंह खोल दे साहब pic.twitter.com/S5tTDBDNJq
— रमाकांत शुक्ला (@RKTShukla1) May 18, 2021
— nishit rawal up 14??? (@nishitRajputana) May 19, 2021
अच्छा किया सिंगापुर से आने वालों को रोक दिया वर्ना मोहल्ला क्लिनिक में इतनी भीड़ के चलते उनका इलाज मुमकिन नहीं था ?? pic.twitter.com/Urq7PgO0oB
— Raman Jagtap ???? (@RamanJagtap4) May 18, 2021
You are “stinking saliva” – a proper nickname given to you by this Singaporean..
बकवास बंद कर अपनी Mass murderer, दिल्ली के ठग. #DelhiDemandsOxygenAudit #Arrest_Kejariwal #ArvindKejariwal #Kejriwal_Exposed #KejriwalFailsDelhi #kejriwalbetrayeddelhi #kejriwalresign pic.twitter.com/OETjuvaFjR— आकाश акаш (@AkashBhatt71) May 19, 2021
जबाब दो बच्चो को…. pic.twitter.com/955ovMMnvU
— हिन्दू जयेश चव्हाण (@jayeshchouhan20) May 19, 2021