कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावों की पोल खोल दी है। मोहल्ला क्लिनिक को लेकर केजरीवाल के बड़े-बड़े दावों की पोल गुंडुराव के सिर्फ एक ट्वीट ने खोल दी। I.N.D.I.A. गठबंधन में केजरीवाल की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के नेता गुंडुराव ने साफ कहा है कि मोहल्ला क्लिनिक को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है और एक क्लिनिक का दौरा करने के बाद उन्हें निराशा हुई। दरअसल में गुंडुराव ने शुक्रवार, 4 अगस्त को दिल्ली के पंचशील पार्क स्थित मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया। मोहल्ला क्लिनिक का दौरा करने के बाद कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर ने ट्वीट किया, “दिल्ली में एक मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया, वहां बमुश्किल ही कोई मरीज था। कर्नाटक में हमारे क्लिनिक में ज्यादा सुविधाएं हैं, प्रयोगशाला भी है, जिससे कि मरीजों की तत्काल जांच की जा सके। मुझे लगता है कि यह मोहल्ला क्लिनिक बहुप्रचारित है और मैं निराश होकर लौटा हूं।”
Visited a Mohalla Clinic in Delhi with hardly any people there.
Our Clinics in Karnataka have more facilities including a laboratory to do immediate tests for patients.
I guess it is overhyped and I came back feeling disappointed. pic.twitter.com/z9VywnmB3z
— Dinesh Gundu Rao/ದಿನೇಶ್ ಗುಂಡೂರಾವ್ (@dineshgrao) August 4, 2023
आम आदमी पार्टी- AAP की सरकार ने दुनिया भर मे दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक को लेकर विज्ञापन के जरिए अपनी पीठ खूब थपथपाई, ये अलग बात है कि केजरीवाल खुद और उनके मंत्री-विधायक भी खुद का इलाज यहां नहीं कराते हैं। मोहल्ला क्लिनिक को प्रचारित करने के क्रम में ही कर्नाटक के मंत्री का ये दौरा हुआ। हैरानी की बात है कि इस दौरान उनके साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे। सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट भी किया था कि कर्नाटक और दिल्ली सरकार की सकारात्मक पहल! कर्नाटक के नम्मा क्लिनिक को और बेहतर बनाने की दिशा में आज दिल्ली के पंचशील पार्क में कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जी ने केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लिनिक का जायजा लिया और मुझे भी कर्नाटका आने का निमंत्रण दिया।
कर्नाटक और दिल्ली सरकार की सकारात्मक पहल!
कर्नाटका के नम्मा क्लिनिक को और बेहतर बनाने की दिशा में आज दिल्ली के पंचशील पार्क में कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य मंत्री @dineshgrao जी ने @ArvindKejriwal सरकार के मौहल्ला क्लिनिक का जायजा लिया और मुझे भी कर्नाटका आने का निमंत्रण दिया। pic.twitter.com/rXaKEZjmqa
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) August 4, 2023
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुंडुराव के दौरे पर भारद्वाज के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया। हम उनका और उनकी टीम का स्वागत करते हैं। हम सभी को एक-दूसरे से सीखना होगा। दिल्ली भी कर्नाटक सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों से सीखेगी।
Karnataka health minister visits Delhi mohalla clinics. We welcome him and his team. We all have to learn from each other. Delhi will also learn from the good work done by Karnataka govt. https://t.co/340dLAALnc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 4, 2023
इस सबसे बाद भी कर्नाटक के कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट से केजरीवाल का सारा खेल खराब कर दिया। मोहल्ला क्लिनिक को लेकर किए जा रहे दावों पर सवालिया निशान लगा दिए। इससे केजरीवाल सरकार हंसी की पात्र बनकर रह गई है। लोग आम आदमी पार्टी की सरकार पर तंज कस रहे हैं। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इसपर चुटकी लेते हुए कहा कि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली सरकार के दावों की पोल खोल दी है।
कर्नाटक के मंत्री ने दिल्ली आकर खोली मुहल्ला क्लीनिक की पोल:
आम आदमी पार्टी के झूठ और विपक्षी एकता के दावे से भी हटा पर्दा@blsanthosh pic.twitter.com/e2J1pDKQFV— Ramvir Singh Bidhuri (@RamvirBidhuri) August 5, 2023
उन्होंने यह भी कहा कि हम तो पहले से ही कहते रहे हैं कि मुहल्ला क्लीनिकों पर करोड़ों रुपए बर्बाद किए जा रहे हैं। मुहल्ला क्लीनिकों में जानवर घूमते रहते हैं और उनकी खस्ता हालत ने दिल्ली की तस्वीर ही बिगाड़ दी है। मुहल्ला क्लीनिकों में न दवाई है और न डॉक्टर। कई क्लीनिक तो महीनों खुलते ही नहीं हैं। अब कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री श्री दिनेश गुंडू राव ने दिल्ली सरकार के मुहल्ला क्लीनिक की सारी हवा निकाल दी है!
हम तो पहले से ही कहते रहे हैं कि मुहल्ला क्लीनिकों पर करोड़ों रुपए बर्बाद किए जा रहे हैं। मुहल्ला क्लीनिकों में जानवर घूमते रहते हैं और उनकी खस्ता हालत ने दिल्ली की तस्वीर ही बिगाड़ दी है। मुहल्ला क्लीनिकों में न दवाई है और न डॉक्टर। कई क्लीनिक तो महीनों खुलते ही नहीं हैं। अब… https://t.co/AZMtAy45Dz
— Ramvir Singh Bidhuri (@RamvirBidhuri) August 4, 2023
मोहल्ला क्लिनिक को लेकर कर्नाटक के मंत्री के ट्वीट पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के लिए शर्मसार करने वाला है। अब बेहतर होगा कि केजरीवाल सरकार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार पर काम करें।
दिल्ली में एक मोहल्ला क्लिनिक के निरीक्षण से वापस जाने के बाद आज कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने @Saurabh_MLAgk को राजनीतिक रूप से शर्मसार किया है।
बेहतर होगा कि @ArvindKejriwal सरकार कोरी विज्ञापन बाजी करने की बजाये दिल्ली के स्वास्थ्य एवं शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के…
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 4, 2023
सोशल मीडिया पर केजरीवाल सरकार की फजीहत हो रही है… कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव के ट्वीट को लेकर लोग AAP सरकार पर तंज कस रहे हैं।
कांग्रेसी आजकल केजरीवाल से पूरे मजे ले रहे हैं 😁
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर आज दिल्ली मॉडल से सीखेंगे
सौरभ भारद्वाज कर्नाटक के मिनिस्टर को साथ लेकर गए
कांग्रेसी मिनिस्टर ने कहा घटिया है मोहल्ला क्लिनिक, देखकर निराशा हुई pic.twitter.com/gVwh9AaJCn
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 4, 2023
दिन भर अरविंद केजरीवाल ने माहौल बनाया कि कर्नाटक वाले सीखने आ रहे हैं दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक से।
शाम को कर्नाटक के कॉन्ग्रेसी मंत्री गरिया कर निकल लिए। ऐसे बनाएँगे ये I.N.D.I.A गठबंधन? https://t.co/eu2hirp9ro
— Anupam K. Singh (@anupamnawada) August 4, 2023
…और फिर कर्नाटक के मंत्री ने कहा मोहल्ला क्लिनिक ओवरहाईप्ड है मैं डिसअपॉइंटेड हूँ 😂 pic.twitter.com/LmyQvjzpHl
— Lala (@FabulasGuy) August 4, 2023
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली आये और मोहल्ला क्लिनिक देखा कर कहा के इनको ज़्यादा प्रचारित ज़्यादा किया गया है इसमें कोई ख़ासियत नहीं है
लेकिन केजरीवाल ने उसको ट्विटर पर ऐसे पेश किया के जैसे तारीफ़ की गई हो
गृहमंत्री जी को कहे कुछ दिन भी नहीं बीते के आप AAP वाले साथ नहीं…
— Shivam Tyagi (@ShivamSanghi12) August 5, 2023
गजब बेइज्जती है – @ArvindKejriwal और @Saurabh_MLAgk
जिसे मोहल्ला क्लिनिक दिखाने के नाम पर सुबह से हो हल्ला मचाया उसी ने खोल दी दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की पोल !#ठगबंधन https://t.co/YAiRxMtlj4
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 4, 2023
I.N.D.I.A की Unity😂🤣
@AamAadmiParty के मोहल्ला क्लिनिक की कहानी @INCIndia की ज़ुबानी pic.twitter.com/wMfillbCC3— Modi Bharosa (@ModiBharosa) August 5, 2023