Home समाचार तुम झंडा नोचोगे, हम तुम्हारा बिल्ला नोचेंगे- कानपुर में सपा पार्षद की...

तुम झंडा नोचोगे, हम तुम्हारा बिल्ला नोचेंगे- कानपुर में सपा पार्षद की दारोगा को धमकी, VIDEO VIRAL

SHARE

अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की अभी सरकार भी नहीं है तब पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जिस तरह से शासन-प्रशासन के लोगों को डराते-धमकाते हैं, अगर सपा की सरकार होती तो ये क्या करते इसकी आप कल्पना ही कर सकते हैं। वैसे यूपी के ज्यादातर लोग सपा राज के दौरान जारी गुंडागर्दी को अभी तक भूले नहीं हैं। अब ताजा मामले में सपा के एक पार्षद की दबंगई का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दारोगा को धमकी देते नजर आ रहे हैं। असल में सपा पार्षद अर्पित यादव ने कानपुर में उद्घाटन से पहले बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर अपना पोस्टर लगा प्रदर्शन करने लगे। इस पर पुलिस ने सपा नेता को पकड़ लिया। हिरासत में लिए जाने पर भड़के समाजवादी पार्टी के नेता ने दरोगा को धमकी दी कि तुम पोस्टर नोचोगे तो हम बिल्ला नोचेंगे।

Leave a Reply