Home समाचार आखिर अमिताभ नाम से बार-बार क्यों भड़क उठती हैं जया बच्चन! परिवार...

आखिर अमिताभ नाम से बार-बार क्यों भड़क उठती हैं जया बच्चन! परिवार में सब ठीक तो है…

SHARE

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी और राज्य सभा सांसद जया बच्चन आजकल विवादों में चल रही हैं। संसद सत्र के दौरान अपने नाम के साथ पति का नाम आने पर वो बार-बार भड़क जाती हैं। जबकि उन्होंने खुद राज्य सभा सदस्य के रूप में शपथ पत्र और चुनाव शपथ पत्र में भी अपना पूरा नाम ‘जया अमिताभ बच्चन’ ही लिखवाया है। ऐसे में जया बच्चन के बार-बार ‘अमिताभ का नाम सुनते ही’ अपना आपा खो देने पर लोग हैरान हैं। आज, 9 अगस्त को वो एक बार फिर उखड़ गईं। दरअसल में फिल्म अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन पिछले 10 दिनों में राज्यसभा में तीसरी बार भड़की हैं। ताजा मामले में आज जया बच्चन और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस हुई। वो आज एक बार फिर सभापति धनखड़ के ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहने पर भड़क गईं। सभापति ने जया बच्चन को रजिस्टर में दर्ज उनके नाम के अनुसार ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहकर बुलाया। इस पर गुस्से से भड़कते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि आपकी जो टोन है, वो मुझे स्वीकार नहीं है। वो एक एक्टर हैं और बॉडी लैंग्वेज को अच्छी तरह से समझती हैं। इसपर जगदीप धनखड़ ने भी उनकी क्लास लगा दी। सभापति ने कहा कि भले ही आप कोई भी हों, भले ही आप सेलिब्रिटी ही क्यों ना हों। मैं इस तरह की चीजें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा।

कुछ दिन पहले भी दूसरी बार जया बच्चन ने अपने नाम के साथ अमिताभ आने पर टोका-टोकी की थी। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा था कि जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में आता है और जो यहां जमा किया जाता है, उसे ही बोला जाता है। इसके अंदर बदलाव की प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया का लाभ मैंने खुद उठाया था 1989 में। वो बदलाव की प्रक्रिया हमने हर मेंबर को बताई है।

अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने पहली बार राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश के संबोधन पर उखड़ गई थी। उस समय उपसभापति ने जैसे ही ‘जया अमिताभ बच्चन’ नाम लिया वैसे ही समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन भड़क गईं। समाजवादी पार्टी सांसद ने कहा कि आप सिर्फ जया बच्चन कहते तो काफी होता। इस पर हरिवंश जी कहते हैं कि यहां पूरा नाम लिखा है इसलिए मैंने बोला। जया बच्चन इस पर जवाब देती हैं कि ‘ये नया तरीका निकला है कि महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी। उनका कोई अस्तित्व नहीं हैं। उनकी कोई उपलब्धि नहीं हैं।’ देखिए वीडियो-

आपको जानकर हैरानी होगी कि जया बच्चन ने अपने चुनावी हलफनामे में खुद अपना नाम ‘जया अमिताभ बच्चन’ ही लिखवाया है। संसद के रिकॉर्ड में भी उनका नाम ‘जया अमिताभ बच्चन’ ही दर्ज है। देखिए जया बच्चन का इलेक्शन एफिडेविट-

संसद सत्र के दौरान जया बच्चन के बार-बार भड़कने से लोग उनके और अमिताभ बच्चन के बीच के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि अपने पति अमिताभ बच्चन के साथ उनका सबकुछ सही से तो चल रहा है? बार-बार भड़क कर जया बच्चन अपनी ही किरकिरी करा रही हैं। लोक सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं…

Leave a Reply