Home समाचार चीन की धमकी से गुस्से में भारतीय, सोशल मीडिया में ही धोया

चीन की धमकी से गुस्से में भारतीय, सोशल मीडिया में ही धोया

SHARE

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के ट्विटर हैंडल से 8 सितंबर को एक के बाद एक कई ट्वीट कर भारत को धमकाने की कोशिश की गई। ग्लोबल टाइम्स के ट्वीट में कहा गया कि भारतीय सेना ने एकबार फिर गैर-कानूनी रूप से पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी तट के पास सोमवार को एलएसी का उल्लंघन किया। ट्वीट में यह भी कहा गया है कि चीन भारत के साथ सीमा युद्ध नहीं चाहता है। लेकिन अगर भारतीय पक्ष चीन की सद्भावना को गलत ढंग से लेता है और चेतावनी शॉट्स के साथ पीएलए को रोकना चाहता है, तो उसके कदम घातक साबित होंगे। चीन के इस दावे को खारिज करते हुए भारत ने सीमा पर उकसावे की कार्रवाई के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है। चीन की धमकी पर गुस्सा जाहिर करते हुए भारतीय यूजर्स ने सोशल मीडिया में ही उसे धो डाला…

Leave a Reply