देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 80 से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ यह संख्या बढ़कर 344 हो गई है। पटना में एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। संक्रमण और मौतों की संख्या में बढ़तोरी से सरकार भी सकते में आ गई है और युद्ध स्तर पर वायरस से निपटने के लिए निर्देश जारी किए है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज यानि 22 मार्च को पूरे देश में जनता कर्फ्यू की अपील की थी, जिसे व्यापक समर्थन मिल रहा है। इसी बीच सरकार ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है,जब रेलवे ने कई दिनों के लिए ट्रेनें रद्द कर दी हैं।
रेलवे मंत्रालय के मुताबिक सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनें का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा। इसमें प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं। रेलवे बोर्ड की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया।
Indian Railways cancels all passenger trains till March 31, due to #Coronavirus. pic.twitter.com/sKY70sU8v1
— ANI (@ANI) March 22, 2020
रेलवे के कार्यकारी निदेशक की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे, उपनगरीय ट्रेनें नहीं चलेंगीं, लेकिन आज रात 12 बजे तक उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो की सेवाएं जारी रहेगीं। आज रात के बाद इन्हें भी 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया जाएगा। वैसी ट्रेनें जो 22 तारीख से चार घंटे पहले चलनी शुरू हुई थीं, वो अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी।
रेलवे ने यात्री को राहत देते हुए कहा है कि टिकट कैंसिल करवाने पर कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। यात्रियों को टिकट पूरा पैसा वापस किया जाएगा। रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को आसानी से पैसा वापस मिल सके इसके लिए बेहतर इंतजाम किया जाएगा।



कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू लगाया गया है। सभी राज्य सरकारों ने कर्फ्यू का पालन और समर्थन करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी की अपील का व्यापक असर दिखाई दे रहा है। जहां दुकानें बंद हैं, वहीं सड़कें भी विरान पड़ी हुई हैं। लोगों ने अपने घरों में रहकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पूरा समर्थन दिया है।

