Home नरेंद्र मोदी विशेष एक्शन में आर्मी…राकेट लॉंचर से गिराए बम: PM Modi की सख्ती से...

एक्शन में आर्मी…राकेट लॉंचर से गिराए बम: PM Modi की सख्ती से आतंकियों के हौंसले पस्त, पाक सेना के कमांडोज ने कराया था कोकेरनाग आतंकी हमला, लश्कर-ए-तौएबा के कैंप में रची साजिश!

SHARE

हाथ में कटोरा लिए दूसरे मुल्कों से आर्थिक मदद मांगने से मजबूर होने के बावजूद पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आर्थिक तंगहाली के बीच वो बुजदिल दुश्मन की तरह छिपकर वार करने में लगा है। भारत में दूरदर्शी और निडर नेता नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आतंकी मंसूबों की टें बोल गई है। पाक-पोषित आतंकवादी चाहकर भी कोई बड़ी वारदात नहीं कर पा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के खात्मे के बाद इस धरती के स्वर्ग में अमन-चैन के साथ सैलानियों की बहारें लौट रही हैं। इससे खिसियाए पाकिस्तान के अलंबरदारों ने अपनी सेना की विशेष कमांडो यूनिट की देखरेख में कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में सुनियोजित आतंकी हमला कराया था। अब इसके जवाब में इंडियन आर्मी एक्शन में आ गई है। सुरक्षाबल आतंकियों को मार गिराने के लिए रॉकेट लॉन्चर से बमबारी कर रहे हैं। आतंकियों के खात्मे के लिए पैरा कमांडो को भी उतारा गया है।पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद आतंकियों के मनोबल में आई जबरदस्त गिरावट
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के दबाव में विभिन्न आतंककारी संगठनों की बैठक लश्कर-ए-तोएबा के नकियाल कैंप (पाकिस्तान) में कुछ समय पहले ही हुई थी। इसमें आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान सेना की विशेष कमांडो यूनिट की देख-रेख में रची गई। दरअसल, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का ‘आतंककारी संगठनों पर दबाव था कि वे जम्मू-कश्मीर में बड़ी वारदात को अंजाम दें। पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद कश्मीर सहित देशभर में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने में असफल रहने के चलते आतंकियों का मनोबल टूट रहा है। इसको देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपने विशेष कमांडो ग्रुप की सेवाएं देने के लिए कहा। ताकि वे भारत में अपने नापाक मंसूबों को पूरा कर सकें।लश्कर-ए-तोएबा से मिल पाक सेना ने बनाया हमले का सुनियोजित प्लान
सूत्रों के अनुसार बैठक में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का मेजर हमजा, लश्कर कमांडर वालिद खान और कश्मीर की गहन जानकारी रखने वाला रफीक उर्फ सुल्तान भी शामिल हुआ। रफीक जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। वह पाकिस्तान में रहकर भारतीय सीमा में आतंककारी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। बैठक में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने आतंककारी संगठनों को निर्देश दिए कि आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजा जाए। इसमें पाकिस्तानी सेना के विशेष कमांडोज उनकी मदद करेंगे। भारतीय सुरक्षा बलों पर जम्मू-कश्मीर और भारत-पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल के पास घेरकर हमले किए जाएंगे।पाक सेना ने चीन से मंगवाए नाइट विजन डिवाइस आतंकियों को दिए
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सेना ने हमला करने वाले आतंकियों को चीन से मंगाए गए उच्च क्वालिटी के नाइट विजन डिवाइस भी मुहैया कराए। ताकि आतंकियों को रात को इधर-उधर भागने में किसी तरह की परेशानी न आए। खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सेना के एसएसजी कमांडो ग्रुप की देख-रेख में इससे पहले 2021 और 2022 में जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम दिया गया था। खुफिया सूत्रों का दावा है कि आतंकियों के बारे में पुलिस और खुफिया तंत्र को पुख्ता जानकारी मिली है। इसके आधार पर जल्द बड़ी सफलता हाथ लग सकती है।

आतंकी हमले और क्रिकेट-फिल्में अब साथ-साथ नहीं चल सकते- सिंह
मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और डीएसपी हुमायूं भट के बलिदान पर केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने कहा है कि अब पाकिस्तान को अलग- थलग करने का वक्त आ गया है। पाकिस्तान की नापाक हरकतों के बाद अब उस पर दबाव बनाने की जरूरत है। किसी भी सूरत में पाक-समर्थित आतंकियों के हमलों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ राजनीतिक ही नहीं, क्रिकेट और फिल्म के सारे रिश्ते भी तोड़ लिए जाने चाहिए। जब तक हम ऐसा नहीं करेंगे, वह ऐसे हमलों को सामान्य बताता रहेगा। काबिले जिक्र है कि वर्तमान में एशिया क्रिकेट कप में भारत-पाक टीमों ने मैच खेले हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने पाक को करारी शिकस्त दी थी। पाकिस्तान शर्मनाक तरीके से एशिया कप से बाहर हो गया है।

शहीद का जज्बा- ‘अभी ऑपरेशन चल रहा है, फिर बात करूंगा’
इससे पहले 13 सितंबर को हुए हमले में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के कुल 3 जवान शहीद हुए थे। शहीद होने वालों में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट हैं। अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मोहाली के कर्नल मनप्रीत सिंह की बुधवार सुबह आखिरी बार अपने परिवार से बात हुई थी। तब उन्होंने कहा था, अभी ऑपरेशन चल रहा है, बाद में बात करूंगा। उनके बहनोई ने बताया, मनप्रीत की पत्नी को उनकी शहादत की खबर नहीं दी गई, सिर्फ यही बताया कि ऑपरेशन में जख्मी हुए हैं।

कातिल आतंकियों को कोकरनाग के जंगलों में सुरक्षाबलों ने घेरा, राकेट लॉंचर से हमला
दूसरी ओर आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्मी एकदम एक्शन में आ गई है। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना और पुलिस के तीन अफसरों और एक जवान के कातिल आतंकियों को कोकरनाग के जंगलों में सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। 2-3 आतंकी जंगल में पहाड़ियों में छिपे हैं। सुरक्षाबल आतंकियों को मार गिराने के लिए रॉकेट लॉन्चर से बमबारी कर रहे हैं। आतंकियों के खात्मे के लिए पैरा कमांडो को भी उतारा गया है। गुरुवार सुबह-सुबह मुठभेड़ क्षेत्र से तीन धमाकों की आवाज सुनी गई। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकियों को हमने घेर रखा है। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराने की भी खबर
डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक हमारे जवान ऑपरेशन को जल्द खत्म करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह एनकाउंटर लंबा चलेगा और खबर यह भी है कि सुरक्षाबलों ने एक खतरनाक और वांटेड आतंकी को मार गिराया है। बता दें कि आतंकी पहाड़ों में छिपे हुए हैं, ऐसे में ड्रोन के जरिए आतंकवादियों को निशाना बना कर उन पर बम गिराए गए हैं। इन आतंकियों के पूरी तरह से खात्मे के लिए पैरा कमांडो उतारे गए हैं। अधिकारियों का मानना है कि ये वही आतंकी हैं, जिन्होंने चार अगस्त को कुलगाम जिले में सेना के जवानों पर हमला किया था। उसमें तीन जवान शहीद हो गए थे। दो में से एक आतंकी उजैर खान कोकेरनाग के नागम गांव का रहने वाला है।

 

Leave a Reply