Home समाचार कोरोना से ठीक होने के मामले में अमेरिका से आगे निकला भारत,...

कोरोना से ठीक होने के मामले में अमेरिका से आगे निकला भारत, विश्व में पहले पायदान पर पहुंचा, कुल रिकवरी 42 लाख के पार

SHARE

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मोदी सरकार की कोशिशें रंग लाने लगी हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी खबर यह है कि यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीज दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। शनिवार को आए आंकड़ों के अनुसार मरीजों की रिकवरी के मामले में भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है।  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 95,880 लोग कोरोना बीमारी से ठीक हो गए। इसी अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,337 नए मामले सामने आए जिसके साथ देश में कोविड-19 के कुल 53,08,014 मामले हो गए हैं। वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार अभी अमेरिका में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 41,91,894 है, जबकि भारत में यह संख्या 42,05,201 हो गई है और ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 79.28 प्रतिशत हो गई है।

भारत में कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर घटकर 1.61 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों में से 70 प्रतिशत से अधिक अन्य रोगों से भी पीड़ित थे। देश में फिलहाल कोविड-19 के 10,13,964 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 19.10 प्रतिशत है।


अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 69,25,941 है, जिसमें से 41,91,894 ठीक हो गए हैं जबकि 203,171 की मौत हो गई है और 25,30,876 केस एक्टिव हैं। फिलहाल कोरोना के मामले में अमेरिका नंबर एक है। वहीं दूसरे नंबर पर भारत में फिलहाल 53,05,475 पुष्ट मामले हैं, जिसमें से 10 लाख 14 हजार 649 केस एक्टिव हैं।

पूरी दुनिया में अब तक तीन करोड़ 6 लाख 97 हजार 734 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। अब तक नौ लाख 56 हजार 446 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। वहीं दो करोड़ 23 लाख 39 हजार 889 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

 

Leave a Reply