प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ग्लोबल नॉलेज हब बनने की ओर अग्रसर है। इस बार क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में भारत ने इतिहास रच दिया है। दुनिया भर में 2900 यूनिवर्सिटी और संस्थानों की रेटिंग में भारत की 45 यूनिवर्सिटी ने अपना स्थान बनाया है। देश में शिक्षा का स्तर किस तेजी से बढ़ रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2014 में इस रैंकिंग में देश के 12 विश्वविद्यालयों को जगह मिली थी वहीं अब यह बढ़कर 45 हो गई है। इस तरह रैंकिंग में 33 नए विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। वहीं गौरव की बात यह है कि पहली बार टॉप 150 इंस्टीट्यूशन के अंदर आईआईटी बॉम्बे ने जगह बनाई है। आईआईटी बॉम्बे ने वर्ल्ड के टॉप इंस्टीट्यूशंस में 149 रैंक हासिल की है।
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 12 विश्वविद्यालयों से बढ़कर संख्या 45 हुई
क्वाक्यूरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में वर्ष 2014 में देश के 12 विश्वविद्यालयों को जगह मिली थी वहीं अब यह बढ़कर 45 हो गई है। आईआईटी बॉम्बे ने पिछली बार 172 वां स्थान पाया था जिसमें इस बार सुधार हुआ है और आईआईटी बॉम्बे 149 वें नंबर पर रहा है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी भी टॉप 500
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मुताबिक विश्व के टॉप 500 विश्वविद्यालयों में दिल्ली यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी है। डीयू को इस बार 407वां स्थान मिला है। जबकि अन्ना विश्वविद्यालय को 427वां स्थान प्राप्त हुआ है। तीन अन्य आईआईटी विश्व स्तर पर शीर्ष 300 की लिस्ट में शामिल हैं। क्यूएस वर्ल्ड ने कुल 2900 यूनिवर्सिटी की रैंकिंग की है।
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में इंडिया के 4 नए संस्थान जुड़े
इस बार क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में देश के 4 नए संस्थान शामिल हुए हैं। इनमें दिल्ली का गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, पेट्रोलियम विश्वविद्यालय और ऊर्जा अध्ययन (यूपीईएस), चितकारा विश्वविद्यालय और भारतीय सांख्यिकी संस्थान शामिल हुए हैं।
क्या है QS वर्ल्ड रैंकिंग और कैसी होती है डिक्लेयर
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग दुनिया भर के विश्वविद्यालय का एक प्रकार का एनालिसिस होता है जिसमें परफॉरमेंस के बेस पर संस्थान को रैंक दी जाती है। क्यूएस वर्ल्ड हर साल यूनिवर्सिटीज की एनुअल रैंकिंग पब्लिकेशन है जिसमें हर साल दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट की लिस्ट जारी की जाती है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग विश्व भर की यूनिवर्सिटी का एसेसमेंट करती है और बेटर परफॉरमेंस के बेस पर टॉप कॉलेजों की रैंकिंग तय करती है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया, लैटिन अमेरिका, यूरोप, मिडिल एशिया और अरब समेत दुनिया भर के यूनिवर्सिटीज का एसेसमेंट कर रैंक देती है।
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में शामिल देश की 45 यूनिवर्सिटी