Home समाचार पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बन रहा ग्लोबल नॉलेज हब, वर्ल्ड...

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बन रहा ग्लोबल नॉलेज हब, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 12 से बढ़कर देश के 45 विश्वविद्यालय

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ग्लोबल नॉलेज हब बनने की ओर अग्रसर है। इस बार क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में भारत ने इतिहास रच दिया है। दुनिया भर में 2900 यूनिवर्सिटी और संस्थानों की रेटिंग में भारत की 45 यूनिवर्सिटी ने अपना स्थान बनाया है। देश में शिक्षा का स्तर किस तेजी से बढ़ रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2014 में इस रैंकिंग में देश के 12 विश्वविद्यालयों को जगह मिली थी वहीं अब यह बढ़कर 45 हो गई है। इस तरह रैंकिंग में 33 नए विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। वहीं गौरव की बात यह है कि पहली बार टॉप 150 इंस्टीट्यूशन के अंदर आईआईटी बॉम्बे ने जगह बनाई है। आईआईटी बॉम्बे ने वर्ल्ड के टॉप इंस्टीट्यूशंस में 149 रैंक हासिल की है।

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 12 विश्वविद्यालयों से बढ़कर संख्या 45 हुई
क्वाक्यूरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में वर्ष 2014 में देश के 12 विश्वविद्यालयों को जगह मिली थी वहीं अब यह बढ़कर 45 हो गई है। आईआईटी बॉम्बे ने पिछली बार 172 वां स्थान पाया था जिसमें इस बार सुधार हुआ है और आईआईटी बॉम्बे 149 वें नंबर पर रहा है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी भी टॉप 500
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मुताबिक विश्व के टॉप 500 विश्वविद्यालयों में दिल्ली यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी है। डीयू को इस बार 407वां स्थान मिला है। जबकि अन्ना विश्वविद्यालय को 427वां स्थान प्राप्त हुआ है। तीन अन्य आईआईटी विश्व स्तर पर शीर्ष 300 की लिस्ट में शामिल हैं। क्यूएस वर्ल्ड ने कुल 2900 यूनिवर्सिटी की रैंकिंग की है।

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में इंडिया के 4 नए संस्थान जुड़े
इस बार क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में देश के 4 नए संस्थान शामिल हुए हैं। इनमें दिल्ली का गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, पेट्रोलियम विश्वविद्यालय और ऊर्जा अध्ययन (यूपीईएस), चितकारा विश्वविद्यालय और भारतीय सांख्यिकी संस्थान शामिल हुए हैं।

क्या है QS वर्ल्ड रैंकिंग और कैसी होती है डिक्लेयर
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग दुनिया भर के विश्वविद्यालय का एक प्रकार का एनालिसिस होता है जिसमें परफॉरमेंस के बेस पर संस्थान को रैंक दी जाती है। क्यूएस वर्ल्ड हर साल यूनिवर्सिटीज की एनुअल रैंकिंग पब्लिकेशन है जिसमें हर साल दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट की लिस्ट जारी की जाती है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग विश्व भर की यूनिवर्सिटी का एसेसमेंट करती है और बेटर परफॉरमेंस के बेस पर टॉप कॉलेजों की रैंकिंग तय करती है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया, लैटिन अमेरिका, यूरोप, मिडिल एशिया और अरब समेत दुनिया भर के यूनिवर्सिटीज का एसेसमेंट कर रैंक देती है।

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में शामिल देश की 45 यूनिवर्सिटी

इंस्टीट्यूट                  रैंक
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी, बॉम्बे 149
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी, दिल्ली 197
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस,  बैंगलोर 225
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी, खड़गपुर 271
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी कानपुर 278
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी मद्रास 285
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी गुवाहाटी 364
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी रुड़की 369
दिल्ली विश्वविद्यालय 407
अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई 427
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी इंदौर 454
मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नई 526
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी, बीएचयू 571
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली 601-610
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी, हैदराबाद 691-700
सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी, पुणे 711-720
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी भुवनेश्वर 731-740
जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता 741-750
मुंबई विश्वविद्यालय 751-760
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मोहाली 771-780
संस्थान                रैंक
शूलूनि यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट साइंसेज, सोलन 771-780
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली 781-790
कोलकाता विश्वविद्यालय, कोलकाता 801-850
हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद 801-850
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर 851-900
यूपीईस, देहरादून 901-950
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी 951-1000
जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली 951-1000
मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल, कर्नाटका 951-1000
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, पानीपत, हरियाणा 951-1000
थेपर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला 951-1000
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ 1001-1200
एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा 1001-1200
अमृता विश्व विद्यापीठम, अमृतापुरी 1001-1200
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी 1001-1200
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ 1001-1200
सत्यभामा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, चेन्नई 1001-1200
चितकारा यूनिवर्सिटी, राजपुरा 1201-1400
जामिया हमदर्द, नई दिल्ली 1201-1400
ओसमानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद 1201-1400
पुड्डूचेरी विश्वविद्यालय, पुड्डूचेरी 1201-1400
एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई 1201-1400
शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान डीम्ड विश्वविदायलय (एसओए) भुवनेश्वर 1201-1400
गुरु गोविंद सिंह, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली 1400+
इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट, कोलकाता, बेंगलुरु, दिल्ली 1400+

Leave a Reply