भारत और अमेरिका के रिश्तों में एक बार फिर गर्मजोशी लौटती दिख रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत और अमेरिका सिर्फ रणनीतिक साझेदार ही नहीं, बल्कि घनिष्ठ मित्र भी हैं। यह बयान तब आया जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पीएम मोदी को बहुत अच्छा दोस्त बताते हुए व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने की बात कही।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के पोस्ट का जवाब देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को प्रदर्शित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। हमारी टीम इन चर्चाओं को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बात करने के लिए भी उत्सुक हूं। हम अपने दोनों देशों के लोगों के उज्जवल और समृद्ध भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।’
India and the US are close friends and natural partners. I am confident that our trade negotiations will pave the way for unlocking the limitless potential of the India-US partnership. Our teams are working to conclude these discussions at the earliest. I am also looking forward… pic.twitter.com/3K9hlJxWcl
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2025
दरअसल में भारत के साथ रिश्तों में तनाव कम करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की कि उनके प्रशासन ने व्यापार वार्ता फिर से शुरू कर दी है। उन्होंने मंगलवार, 9 सितंबर को Truth Social पर कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका, दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि वह आने वाले हफ्तों में उनसे बात करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।
प्रेसिडेंट ट्रंप ने इसके पहले 6 सितंबर को कहा था कि ‘मैं मोदी जी के साथ बहुत अच्छे संबंध रखता हूं। वह महान व्यक्ति हैं। कुछ महीने पहले वह यहां आए थे। हम रोज गार्डन में गए थे। मोदी जी मेरे अच्छे दोस्त हैं और रहेंगे। वह बहुत अच्छे प्रधानमंत्री हैं। बस इस समय उनकी कुछ बातें मुझे पसंद नहीं हैं, लेकिन भारत और अमेरिका का रिश्ता मजबूत और खास है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह भारत से रिश्ते सुधारने को हमेशा तैयार हैं और भारत-अमेरिका की साझेदारी बेहद अहम है।
#WATCH | Washington DC | Responding to ANI’s question on resetting relations with India, US President Donald Trump says, “I always will, I will always be friends with Modi, he is a great Prime Minister, he is great… I just don’t like what he is doing at this particular moment,… pic.twitter.com/gzMQZfzSor
— ANI (@ANI) September 5, 2025
ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।
Deeply appreciate and fully reciprocate President Trump’s sentiments and positive assessment of our ties.
India and the US have a very positive and forward-looking Comprehensive and Global Strategic Partnership.@realDonaldTrump @POTUS https://t.co/4hLo9wBpeF
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2025
असल में कुछ हफ्ते पहले, 27 अगस्त को ट्रंप प्रशासन ने अचानक भारतीय आयात पर टैरिफ को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर सीधे 50 प्रतिशत कर दिया था। इसका कारण बताया गया था यूक्रेन युद्ध के बीच भारत द्वारा रूस से तेल खरीद जारी रखना। प्रेसिडंट ट्रंप के इस कदम से दोनों देशों के बीच रिश्तों में थोड़ी तल्खी आ गई थी, लेकिन अब उनके और पीएम मोदी के ताजा बयानों से लग रहा है कि दोनों पक्ष फिर से दोस्ती की पटरी पर लौटने को तैयार हैं। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता का फिर से शुरू होना सिर्फ आर्थिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि कूटनीतिक स्तर पर भी बड़ा कदम माना जा रहा है।