Home समाचार पीएम मोदी ने पत्र लिखकर काबुल हमले में मारे गए सविंदर सिंह...

पीएम मोदी ने पत्र लिखकर काबुल हमले में मारे गए सविंदर सिंह के परिवार के प्रति जतायी संवेदना, अफगान सिखों के साथ भारत की एकजुटता का दिया संदेश

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्‍यक्तिगत तौर पर पत्र लिखकर काबुल आतंकी हमले में मारे गए सविंदर सिंह के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। यह पत्र उन्‍होंने सविंदर सिंह के बेटे अरजीत सिंह के नाम लिखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने पवित्र गुरुओं से प्रार्थना की है कि वे परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति दें। पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान के सिखों और हिन्दुओं को संदेश दिया कि दुख की इस घड़ी में भारत उनके साथ खड़ा है।  

सविंदर सिंह का सोमवार (20-06-2022) को राजधानी दिल्‍ली में अंतिम अरदास किया गया। सिंह के परिजनों ने तिलक नगर में बने गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जुन देव जी में दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी मृतक के परिवारवालों से मुलाकात की। वहीं पर प्रधानमंत्री मोदी का पत्र पढ़कर सुनाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने व्यक्तिगत पत्र में लिखा, ‘मैं आतंकी हमले के पीड़ितों, स्वर्गीय सविंदर सिंह और गुरुद्वारा कर्मचारी अहमद मोरादी (अफगान नागरिक) के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं समुदाय के तीन सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं, जो आतंकवादी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।’

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, ‘मैं दुख और दर्द के इस कठिन क्षण में अफगान हिंदू-सिख समुदाय के साथ भारत की एकजुटता व्यक्त करना चाहता हूं।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अफगानिस्‍तान के अल्‍पसंख्‍यक समुदाय में सविंदर सिंह मशहूर थे। गुरुओं के प्रति उनकी सेवा और भक्ति के कारण ऐसा था। वह पवित्र गुरुओं से प्रार्थना करेंगे कि इस मुश्‍किल समय में वे परिवार को उबरने की शक्ति प्रदान करें। सविंदर सिंह और उनका जीवन उनके परिवार और मित्रों को प्रेरित करता रहे।

गौरतलब है कि काबुल में 18 जून को गुरुद्वारा कारते परवान पर हुए आतंकवादी हमले में सविंदर सिंह ने जान गंवाई थी। सविंदर सिंह के परिवार के एक सदस्य ने दिल्ली में बताया कि जिस वक्त उन पर हमला किया गया, वह स्नान कर रहे थे और उन पर कई गोलियां चलाई गईं। गुरुद्वारे में कई विस्फोट हुए, जिनमें एक सिख सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, अफगानिस्तान के सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक भरे एक वाहन को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोककर एक बड़ी घटना को टाल दिया।

 

Leave a Reply