Home समाचार IMF ने की पीएम मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ की तारीफ, कहा- अर्थव्यवस्था...

IMF ने की पीएम मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ की तारीफ, कहा- अर्थव्यवस्था को मिला सहारा, बहुत बड़े संकट से बचाने में की मदद

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट से देश को निकालने के लिए आत्मनिर्भर भारत के तहत आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। इसमें छोटे किसान, मजदूर और दुकानदार से लेकर उद्योग को सरकार ने आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था। अब प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम की तारीफ अंतरराष्ट्रीय मंच पर हो रही है। इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड यानि IMF ने प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत की सराहना की है।

कोरोना संकट के समय आर्थिक पैकेज से मिली काफी मदद

पत्रकारों से बातचीत करते हुए IMF के कम्युनिकेशंस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर गेरी राइस ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए आत्मनिर्भर भारत के तहत दिए गए आर्थिक पैकेज ने भारतीय अर्थव्यवस्था को सहारा दिया और कई बड़े खतरों को कम किया। इसलिए हमें लगता है कि ये कदम काफी महत्वपूर्ण था।

इकोनॉमी की क्षमता व प्रतिस्पर्धा बढ़ाने वाली नीतियों की जरूरत

प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत योजना को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राइस ने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कहा है कि भारत को ग्लोबल इकोनॉमी में बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाना है, इकोनॉमी की क्षमताओं और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाकर नीतियों को प्रोत्साहित करना बेहद जरूरी है।

ग्लोबल वैल्यू चेन से भारत का जुड़ना जरूरी

राइस ने कहा, ‘भारत में Make For The World को हासिल करने के लिए जरूरी है कि उन नीतियों को प्राथिकता दी जाए, जिससे भारत को ग्लोबल वैल्यू चेन से जोड़े रखने में मदद मिले, ये व्यापर, निवेश और टेक्नोलॉजी के जरिए हो सकता है।’

भारत को हेल्थ सेक्टर में खर्च बढ़ाना होगा- राइस

एक अन्य सवाल के जवाब में राइस ने कहा कि IMF की नीति आयोग और वित्त मंत्रालय के साथ हुई चर्चा से एक बात साफ होती है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उच्च प्रदर्शन को हासिल करने के लिए भारत को हेल्थकेयर सेक्टर में अपना खर्च धीरे धीरे बढ़ना होगा, जो कि फिलहाल GDP का 3.7 प्रतिशत ही होता है। राइस का कहना है कि एक स्थायी और ज्यादा समन्वय वाली मीडियम टर्म ग्रोथ हासिल करने के लिए हेल्थ सेक्टर के अलावा स्ट्रक्चरल रिफॉर्म पर भी ध्यान की जरूरत है।

Leave a Reply