प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। आने वाले 21 जून को चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है। योग मन और तन को स्वस्थ रखने में कारगर है। स्वास्थ्य बेहतर और बेहतर बनाए रखने के लिए पूरे विश्व के लोग न केवल योग के प्रति जागरूक हो रहे हैं बल्कि नियमित रूप से योग को दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं।
योग दिवस को यादगार बनाने के लिए पूरे विश्व में जोर-शोर से तैयारियां हो रही है। उसकी कुछ झलकियां –




















