Home समाचार मोदी सरकार में रोजगार की बहार, अगले डेढ़ महीने में बांटे जाएंगे...

मोदी सरकार में रोजगार की बहार, अगले डेढ़ महीने में बांटे जाएंगे तीन लाख नियुक्ति पत्र, युवाओं में जगी बेहतर भविष्य की उम्मीद

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोजगार सृजन और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने देश के 10 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए रोजगार मेला का शुभारंभ किया था। इसके माध्यम से देशभर में हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। अब मोदी सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों को अगले माह तक हर हाल में रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया है। अगले डेढ़ महीने में करीब तीन लाख युवाओं को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नौकरी देने की तैयारी की जा रही है।

पीएम मोदी सौंंपेंगे 50 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र 

दरअसल गुरुवार (30 नवंबर, 2023) को 11वें रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 50 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में 38 जगह नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर, अनुराग ठाकुर शिमला, अर्जुन मुंडा रांची में मौजूद रहेंगे। चयनित युवाओं को रेल, गृह, स्वास्थ्य, डाक,राजस्व विभाग, उच्च और स्कूली शिक्षा, साक्षरता विभागों में नौकरी दी जाएगी।

दिसंबर और जनवरी तक दिए जाएंगे तीन लाख नियुक्ति पत्र 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी खुद युवाओं को रोजगार देने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में रिक्त पदों और उनकी भर्ती प्रक्रिया की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। बीते साल 22 अक्टूबर को धनतेरस पर रोजगार मेला की शुरुआत की गई थी। तब से लेकर अब 10 रोजगार मेला का आयोजन किया जा चुका है। इसमें 6.5 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। 11वें रोजगार मेले के बाद बाकी तीन लाख नियुक्ति पत्र दिसंबर और जनवरी में दिए जाएंगे। मोदी सरकार विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए कदम उठा रही है।

युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार

मोदी सरकार ने रोजगार मेला के जरिए लाखों युवाओं को रोजगार देकर विपक्ष के प्रोपेगेंडा की हवा निकाल दी है। कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल बेरोजगारी दर को लेकर सवाल उठा रहे थे। लेकिन बेरोजगारी दर में तेजी से आ रही गिरावट से उन्हें जवाब मिल गया है। वहीं मोदी सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने और देश के कार्यबल की वृद्धि और विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। मोदी सरकार के इस प्रयास ने देश के युवाओं में बेहतर भविष्य की उम्मीद जगाई है। उनके अरमानों को पंख लग गए हैं। उन्हें लग रहा है कि मोदी सरकार देश के विकास में उन्हें भागीदार बनाकर उनकी ऊर्जा और समर्थ्य का भरपूर इस्तेमाल करेगी। 

 

Leave a Reply