Home समाचार भय बिनु होइ न प्रीति: शिव तांडव स्तोत्र के बाद आज रामचरित...

भय बिनु होइ न प्रीति: शिव तांडव स्तोत्र के बाद आज रामचरित मानस चौपाई से भारत का दो टूक संदेश

SHARE

पाकिस्तान को लेकर भारत ने एक बार फिर अपना रुख साफ कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत सोमवार, 12 मई को हुई डीजीएमओ की प्रेस ब्रीफिंग में वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। जब पत्रकारों ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी एक कविता का जिक्र कर उनसे पाकिस्तान के लिए भारत की नीति को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने रामचरितमानस की एक चौपाई पढ़ी- “विनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति॥” इस चौपाई के जरिए एयर मार्शल भारती ने साफ कर दिया कि अब केवल शांति की अपील से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि समझदार के लिए इशारा ही काफी है। यह चौपाई उस प्रसंग को दर्शाती है जब भगवान श्रीराम लंका जाने के लिए समुद्र से मार्ग देने की विनती करते हैं, लेकिन जब समुद्र नहीं मानता, तो राम क्रोधित होकर कहते हैं कि डर के बिना प्रेम नहीं हो सकता। भारत का यह संदेश न सिर्फ पाकिस्तान को चेतावनी है, बल्कि यह दुनिया को भी बता रहा है कि अगर कोई देश भारत की शांतिप्रियता को उसकी कमजोरी समझता है, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर यह चौपाई तेजी से वायरल हो रही है और लोगों में भारी उत्साह और गर्व देखा जा रहा है।

Leave a Reply