जब भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ चलाए गए नोटबंदी अभियान की दुनियाभर में तारीफ हो रही हो, ऐसे में एक भारतीय उद्योगपति के विरोध की खबर चौंकाने वाली है। ऑटो कंपनी बजाज के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने नोटबंदी के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि इसका आइडिया ही गलत था, लिहाजा इसे लागू करने के तरीके पर उंगली उठाने का कोई फायदा नहीं है।
सवाल यह है कि आखिर राजीव बजाज ने विरोध क्यों किया? जब हमने पड़ताल की तो पता चला कि असल में बजाज के एमडी राजीव बजाज आम आदमी पार्टी से सहानुभूति रखते हैं। बताया जाता है कि वे अरविंद केजरीवाल की पार्टी को करोड़ों रुपए चंदा देते हैं। केजरीवाल इनके नाम से ट्वीट करते हैं। देखिए
Watch Rajiv Bajaj MD Bajaj Auto talk about Honest Politics- key to good governance and economic growth http://t.co/CUyMtlSPiL @AAPDonations
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 1, 2014
राजीव बजाज के दिल्ली विधानसभा चुनाव में लड़ने की भी खबर आई थी। राजीव आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की राजनीति को पसंद भी करते हैं। क्लिक कीजिए-
राजीव बजाज
आप समझ सकते हैं कि इस विरोध का केजरीवाल कनेक्शन है।
हम आपको बता दें कि नोटबंदी अभियान की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। अमेरिका, यूरोपीय संघ, चीन समेत तमाम देशों ने इसे आतंकवाद और अवैध कारोबार के खिलाफ मजबूत पहल बताया है। ऑस्ट्रेलिया की सेंट्रल बैंक ने नोटबंदी लागू करने की मांग अपनी सरकार के सामने रख दी है। ब्रिटेन में भारतीय मूल की मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी की पहल कालाधन के खिलाफ सही कदम है और इसने दुनिया को अवैध कारोबार से लड़ने का एक संदेश दिया है।
वाशिंगटन पोस्ट से लेकर सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड और द इंडिपेन्डेन्ट से लेकर वॉल स्ट्रीट जर्नल जैसे दुनियाभर के तमाम बड़े अखबारों ने नोटबंदी की तारीफ की। फिल्म स्टार में आमिर खान से लेकर नाना पाटेकर तक तमाम कलाकारों ने भी इसका समर्थन किया। इस अभियान को आम लोगों में जबरदस्त समर्थन मिला। नोटबंदी के बाद हुए कई राज्यों के स्थानीय चुनावों में भी बीजेपी को भारी कामयाबी मिली।