Home समाचार दिल्ली हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों के परिजनों का शहीदी पार्क में प्रदर्शन,...

दिल्ली हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों के परिजनों का शहीदी पार्क में प्रदर्शन, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

SHARE

दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों के परिजनों ने 30 जनवरी को शहीदी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। घायल पुलिसकर्मियों के परिजन हिंसा के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा में करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दिल्ली पुलिस महासंघ के तत्वाधान में आयोजित इस प्रदर्शन में शामिल परिजनों ने आईटीओ और लालकिले पर उत्पात मचाने वाले प्रदर्शनकारियों की निंदा की। परिजनों का कहना है क‍ि हिंसा को लेकर शुरू से राजनीति हो रही है। हिंसा करने वालों के प्रति हमदर्दी दिखाई जा रही है और जवानों को लेकर चुप्‍पी साध ली गई है।

शहीदी पार्क में इस प्रदर्शन के दौरान कुछ घायल पुलिसवाले भी शामिल हुए। उनका कहना था कि प्रदर्शनकारियों के हाथ में तलवारें और डंडे थे। उन्होंने पुलिस बैरिकेडिंग के साथ-साथ कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिसकर्मी के परिजनों का कहना था कि प्रदर्शनकारी इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ रहे थे। पुलिसकर्मियों के परिजनों की मांग है कि 26 जनवरी को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जो हिंसा हुई उसके आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए।

देखिए वीडियो-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply