Home समाचार दिल्ली मेट्रो विस्तार: मोदी कैबिनेट ने दी 3 नए कॉरिडोर को मंजूरी,...

दिल्ली मेट्रो विस्तार: मोदी कैबिनेट ने दी 3 नए कॉरिडोर को मंजूरी, कर्तव्य पथ और एयरपोर्ट जाना होगा आसान

SHARE

राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज-V (A) के तहत तीन नए कॉरिडोर को हरी झंडी दे दी है। करीब 16 किलोमीटर लंबी इस परियोजना से न केवल दिल्ली के ट्रैफिक का बोझ कम होगा, बल्कि कनेक्टिविटी भी जबरदस्त तरीके से सुधरेगी।

इस विस्तार का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जो सेंट्रल विस्टा इलाके में काम करते हैं। आरके आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ के बीच बनने वाला नया कॉरिडोर सीधे ‘कर्तव्य पथ’ के आसपास के दफ्तरों को जोड़ेगा। अनुमान है कि इससे रोजाना करीब 60,000 कर्मचारियों और वहां आने वाले 2 लाख पर्यटकों को सीधा फायदा मिलेगा।

अब साउथ दिल्ली से एयरपोर्ट जाना और भी सुविधाजनक हो जाएगा। सरकार ने तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज और एरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 तक के विस्तार को मंजूरी दी है। ये नए रूट साकेत, छतरपुर और तुगलकाबाद जैसे इलाकों को सीधे डोमेस्टिक एयरपोर्ट T1 से जोड़ देंगे।

इस नए फेज में कुल 13 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें से 10 जमीन के नीचे और 3 एलिवेटेड होंगे-

आरके आश्रम- इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर: इसमें शिवाजी स्टेडियम, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, कर्तव्य भवन, इंडिया गेट, भारत मंडपम और इंद्रप्रस्थ जैसे प्रमुख स्टेशन होंगे।

तुगलकाबाद- कालिंदी कुंज: इसमें सरिता विहार डिपो, मदनपुर खादर और कालिंदी कुंज स्टेशन शामिल होंगे।

एरोसिटी- T1 एयरपोर्ट: यह एरोसिटी को सीधे टर्मिनल-1 से जोड़ देगा।

इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 12,014.91 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसका बजट भारत सरकार, दिल्ली सरकार और विदेशी फंडिंग एजेंसियां मिलकर उठाएंगी। मेट्रो के इन नए रूट्स के शुरू होने से सड़कों पर गाड़ियों की संख्या कम होगी। इससे न केवल पेट्रोल-डीजल की खपत कम होगी, बल्कि दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी।

दिल्ली मेट्रो के फेज-IV का काम भी जोरों पर है। 111 किलोमीटर लंबे इस फेज का करीब 80 प्रतिशत सिविल काम पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि दिसंबर 2026 तक फेज-IV के तीन मुख्य कॉरिडोर आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। 395 किलोमीटर और 289 स्टेशनों के साथ दिल्ली मेट्रो आज भारत का सबसे बड़ा और दुनिया के बेहतरीन मेट्रो नेटवर्कों में से एक बन चुका है। आज दिल्ली मेट्रो में हर दिन औसतन 65 लाख लोग सफर करते हैं।

Leave a Reply