राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज-V (A) के तहत तीन नए कॉरिडोर को हरी झंडी दे दी है। करीब 16 किलोमीटर लंबी इस परियोजना से न केवल दिल्ली के ट्रैफिक का बोझ कम होगा, बल्कि कनेक्टिविटी भी जबरदस्त तरीके से सुधरेगी।
🚇 Expansion of Delhi Metro Rail approved by the Cabinet.
Bharat has the 3rd largest metro network in the world, set to become the 2nd largest soon.🇮🇳➡️ Phase-VA: 16 km | 13 stations | Rs. 12,015 Cr
➡️ Connectivity to Kartavya Bhavan
➡️ Delhi Metro network to cross 400 km
➡️… pic.twitter.com/u0alLILVb8— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 24, 2025
इस विस्तार का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जो सेंट्रल विस्टा इलाके में काम करते हैं। आरके आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ के बीच बनने वाला नया कॉरिडोर सीधे ‘कर्तव्य पथ’ के आसपास के दफ्तरों को जोड़ेगा। अनुमान है कि इससे रोजाना करीब 60,000 कर्मचारियों और वहां आने वाले 2 लाख पर्यटकों को सीधा फायदा मिलेगा।

अब साउथ दिल्ली से एयरपोर्ट जाना और भी सुविधाजनक हो जाएगा। सरकार ने तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज और एरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 तक के विस्तार को मंजूरी दी है। ये नए रूट साकेत, छतरपुर और तुगलकाबाद जैसे इलाकों को सीधे डोमेस्टिक एयरपोर्ट T1 से जोड़ देंगे।

इस नए फेज में कुल 13 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें से 10 जमीन के नीचे और 3 एलिवेटेड होंगे-
आरके आश्रम- इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर: इसमें शिवाजी स्टेडियम, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, कर्तव्य भवन, इंडिया गेट, भारत मंडपम और इंद्रप्रस्थ जैसे प्रमुख स्टेशन होंगे।
तुगलकाबाद- कालिंदी कुंज: इसमें सरिता विहार डिपो, मदनपुर खादर और कालिंदी कुंज स्टेशन शामिल होंगे।
एरोसिटी- T1 एयरपोर्ट: यह एरोसिटी को सीधे टर्मिनल-1 से जोड़ देगा।
इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 12,014.91 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसका बजट भारत सरकार, दिल्ली सरकार और विदेशी फंडिंग एजेंसियां मिलकर उठाएंगी। मेट्रो के इन नए रूट्स के शुरू होने से सड़कों पर गाड़ियों की संख्या कम होगी। इससे न केवल पेट्रोल-डीजल की खपत कम होगी, बल्कि दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी।

दिल्ली मेट्रो के फेज-IV का काम भी जोरों पर है। 111 किलोमीटर लंबे इस फेज का करीब 80 प्रतिशत सिविल काम पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि दिसंबर 2026 तक फेज-IV के तीन मुख्य कॉरिडोर आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। 395 किलोमीटर और 289 स्टेशनों के साथ दिल्ली मेट्रो आज भारत का सबसे बड़ा और दुनिया के बेहतरीन मेट्रो नेटवर्कों में से एक बन चुका है। आज दिल्ली मेट्रो में हर दिन औसतन 65 लाख लोग सफर करते हैं।
TS#01 – THE TRAIN THAT STARTED DELHI METRO’S JOURNEY
On a cold December morning back in 2002, the journey of the Delhi Metro started and with it, commenced the story of India’s most successful mass transport system. Today, the 24th of December 2025 marks the completion of 23… pic.twitter.com/YMaFQfbD4C
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 24, 2025









