पीएम और सीएम के रूप में दो दशक से ज्यादा के राष्ट्र-भक्ति से परिपूर्ण देश की जैसी सेवा नरेन्द्र मोदी ने की है, उससे हर खासो-आम का दिल जीत लिया है। बयोवृद्ध से लेकर बच्चे तक पीएम मोदी के मुरीद हैं। युवाओं के तो पीएम मोदी रोल मॉडल बन रहे हैं। श्रमिक-कामगारों से लेकर व्यवसाइयों-उद्योगपतियों के लिए वे आदर्श नेता हैं। यही वजह है कि हर वर्ग में पीएम मोदी के प्रति दीवानगी नजर आती है। घरों से लेकर शादी के कार्ड तक, प्रतिष्ठानों से लेकर विविध कलाकारों तक हर कोई पीएम मोदी को अपने अलग अंदाज में बधाई दे रहा है। पीएम मोदी से चाहत का यह आलम है कि दिल्ली के एक रेस्टोरेंट मालिक ने तो पीएम मोदी के नाम से 56 इंच की थाली का ही बेहद आकर्षक ऑफर दे डाला है।
पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ’56 इंच मोदीजी थाली’ की लॉन्च
दिल्ली के इस रेस्टोरेंट मालिक सुमित कालरा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “मैं पीएम मोदी जी का बहुत सम्मान करता हूं। वह हमारे देश के गौरव हैं और हम उनके जन्मदिन पर कुछ अनोखा उपहार देना चाहते हैं। इसलिए हमने इस भव्य थाली को लॉन्च करने का फैसला किया है। इस थाली का नाम हमने ’56 इंच मोदी जी की थाली’ रखा है । हम उन्हें यह थाली उपहार में देना चाहते हैं और चाहते हैं कि वह यहां आकर खाएं। लेकिन सुरक्षा कारणों शायद वो ऐसा न कर पाएं।
पीएम मोदी के दीवाने दिल्ली से रेस्टोरेंट मालिक ने दस दिन के लिए दिया आकर्षक ऑफर
दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ARDOR 2.1 रेस्टोरेंट में 56 आइटम वाले बड़े आकार की थाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मुबारक मौक पर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रेस्टोरेंट मालिक के मुताबिक चूंकि मोदीजी यहां नहीं आ सकते, इसलिए यह थाली उनके सभी प्रशंसकों के लिए है. जो अपने प्रधानमंत्री मोदी को बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने बताया की पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उपहार स्वरूप थाली के साथ उन्होंने मोदी के प्रशंसकों के लिए ऑफर भी दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर पीएम मोदी की 56 इंच थाली का स्वाद ले सकें।थाली को 40 मिनट में खत्म करने वाले को साढ़े आठ लाख रुपये का कैश प्राइज
रेस्टोरेंट के मालिक सुमित के मुताबिक उन्होंने इस विशेष थाली पर कई इनाम भी रखे हैं। अगर किसी कपल में से एक भी व्यक्ति इस थाली को 40 मिनट के अंदर खत्म कर देता है, तो उसे साढ़े आठ लाख रुपए का कैश प्राइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि थाली में ग्राहक को पसंद के मुताबिक खाने का विकल्प होगा। सुमित ने स्पष्ट किया कि पीएम मोदी के प्रशंसकों के लिए यह ऑफर आज जन्मदिन (17 सितंबर) से लेकर 26 सितंबर के बीच वैलिड रहेगा। इस बीच जो भी लोगा हमारे पास आते हैं और इस थाली को खाते हैं, उन्हें निर्धारित ईनाम दिया जाएगा।मोदी के पसंदीदा स्थलों में से एक केदारनाथ की कपल निशुल्क यात्रा कर सकेंगे
पीएम मोदी की 56 इंच थाली के स्वाद के साथ एक और सरप्राइज गिफ्ट है। सुमित के मुताबिक यह सभी जानते हैं कि केदारनाथ धाम पीएम मोदी के सबसे पसंदीदा स्थलों में से एक है। पीएम मोदी के प्रशंसकों को केदारनाथ जोड़ने के लिए हमने थाली के साथ केदारनाथ की यात्रा का भी पैकेज रखा है। उन्होंने बताया कि 17 से 26 सितंबर के बीच जो लोग भी हमारे पास आते हैं और इस थाली को खाते हैं, उनमें से भाग्यशाली विजेता या कपल केदारनाथ की यात्रा भी निशुल्क कर सकेंगे।