Home समाचार देश में कोरोना टीकाकरण कवरेज 75 करोड़ के पार, WHO ने की...

देश में कोरोना टीकाकरण कवरेज 75 करोड़ के पार, WHO ने की तारीफ

SHARE

देश ने कोरोना टीकाकरण अभियान में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पिछले 24 घंटों में 78,66,950 वैक्सीन की खुराक देने के साथ देश में 75 करोड़ 22 लाख 38 हजार 324 से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान निरंतर नए आयाम गढ़ रहा है। आज़ादी के 75वें वर्ष में देश ने 75 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की साउथ ईस्ट एशिया की रिजनल डायरेक्टर डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने ट्वीट कर कहा, “WHO भारत को कोरोना वैक्सीनेशन अभूतपूर्व स्तर तक ले जाने के लिए बधाई देता है। पहले दस करोड़ डोज देने में जहां भारत को 85 दिन लगे, 65 करोड़ डोज से 75 करोड़ डोज तक पहुंचने में भारत को सिर्फ 13 दिन लगे।”

तेज टीकाकरण अभियान के कारण पिछले 24 घंटों में 37,127 रोगियों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 3,24,84,159 हो गई है। इससे स्वस्थ होने की दर 97.58 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 25,404 नए मामले सामने आए। इसमें से सिर्फ केरल में 15,058 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 43,90,489 हो गई जबकि 99 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 22,650 पर पहुंच गई है। वर्तमान में सक्रिय मामले 3,62,207 हैं। सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मामलों का 1.09 प्रतिशत है।

देश भर में जांच क्षमता बढ़ने से पिछले 24 घंटों में कुल 14,30,891 जांच की गई हैं। देश में अब तक कुल 54.44 करोड़ जांच की गई हैं। पिछले 81 दिनों से साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 3 प्रतिशत से कम रहते हुए 2.07 प्रतिशत बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 1.78 प्रतिशत है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर लगातार पिछले 15 दिनों से 3 प्रतिशत से कम और 98 दिनों से दैनिक 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोरोना टीके की 72.70 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अतिरिक्त 1.6 करोड़ से अधिक खुराकें भेजे जाने के लिए तैयार हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 4.49 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

Leave a Reply