देश में कोरोना टीकाकरण कवरेज 88 करोड़ के अहम पड़ाव को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में 65,34,306 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही अब तक 88करोड़, 34 लाख, 70 हजार, 578 टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 28,718 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,30,14,898 हो गई है। इससे रिकवरी रेट 97.85 प्रतिशत पर है। स्वस्थ होने की दर मार्च, 2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर है।
देश में सितंबर, 2021 में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बना है। पिछले एक महीने में करीब 23 करोड़ टीके लगे हैं, जो अब तक एक महीने में सबसे ज्यादा है। देश में अब तक 64.76 करोड़ लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल चुकी है, जबकि 23.58 करोड़ को दूसरी डोज भी लग चुकी है।
पिछले 24 घंटे में 23,529 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें से सिर्फ केरल में 12,161 नए मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 46,64,944 हो गई जबकि 155 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 24,965 पर पहुंच गई है। वर्तमान में 2,77,020 सक्रिय रोगी हैं। ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.82 प्रतिशत हैं।
देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 15,06,254 जांच की गई हैं। अब तक कुल 56.89 करोड़ जांच की गई हैं। इससे साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.74 प्रतिशत है जो पिछले 97 दिनों से लगातार 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 1.56 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 31 दिनों से 3 प्रतिशत से कम और लगातार 114 दिनों से दैनिक 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोरोना टीके की 86.51 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं। इसके साथ ही लगभग 63.69 लाख टीके भेजे जाने के लिए तैयार हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 5 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है।