Home समाचार देश में लगाए गए कोरोना के 42 करोड़ से अधिक टीके, रिकवरी...

देश में लगाए गए कोरोना के 42 करोड़ से अधिक टीके, रिकवरी दर 97.36 प्रतिशत

SHARE

देश में अब तक कोरोना के 42 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। 23 जुलाई को सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर 42,34,17,030 टीके लगाए गए गए हैं। पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 54,76,423 खुराकें दी गईं हैं। इसके साथ ही कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक 3,04,68,079 रोगी कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 38,740 रोगी स्वस्थ हुए हैं। इससे कुल रिकवरी की दर 97.36 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,342 नए दैनिक मामले सामने आए हैं। लगातार 26 दिनों से 50,000 से भी कम दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में आज कुल सक्रिय मामले 4,05,513 हैं और यह सक्रिय मामले अब देश के कुल पुष्टि वाले मामलों का सिर्फ 1.30 प्रतिशत हैं।

देश भर में जांच क्षमता में काफी वृद्धि के साथ पिछले 24 घंटों में कुल 16,68,561 जांच की गईं। इसके साथ ही देश में अब तक 45.29 करोड़ से अधिक कुल मिलाकर 45,29,39,545 जांच की गई हैं। जहां एक तरफ जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, वहीं साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर वर्तमान में 2.14 प्रतिशत है और दैनिक पुष्टि वाले मामलों की दर 2.12 प्रतिशत है। लगातार 32 दिनों से दैनिक मामलों की दर 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है और लगातार 46 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 43.87 करोड़ से अधिक कुल 43,87,50,190 वैक्सीन की खुराक प्रदान की हैं और 71,40,000 और खुराक की आपूर्ति का जानी हैं। इसमें से बर्बादी सहित कुल खपत 41,12,30,353 खुराक है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ निजी अस्पतालों के पास अभी भी 2.75 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन खुराक उपलब्ध हैं, जिन्हें दिया जाना है।

Leave a Reply