Home समाचार देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 41.78 करोड़ पार, रिकवरी दर 97.35...

देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 41.78 करोड़ पार, रिकवरी दर 97.35 प्रतिशत

SHARE

देश में कोरोना टीकाकरण आंकड़ा 41.78 करोड़ के पार हो गया है। 20 जुलाई को सुबह सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल मिलाकर 41,78,51,151 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 22,77,679 वैक्सीन की डोज दी गई हैं।

कोरोना महामारी से अब तक संक्रमित हुए कुल लोगों में से 3,04,29,339 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 38,652 मरीज ठीक हुए हैं। इससे कुल रिकवरी दर 97.35 प्रतिशत हो गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 41,383 दैनिक नए मामलों का पता चला है। पिछले 25 दिनों से दैनिक नए मामलों की संख्या लगातार 50,000 हजार से कम चल रही है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 4,09,394 चल रही है और देश के कुल संक्रमित मामलों में सक्रिय मामलों का योगदान केवल 1.31 प्रतिशत है।

पूरे देश में परीक्षण क्षमता में काफी बढ़ोत्तरी होने से पिछले 24 घंटों के दौरान कुल मिलाकर 17,18,439 कोविड के जांच परीक्षण किए गए। अभी तक देश में कुल मिलाकर 45.09 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। साप्ताहिक संक्रमण दर वर्तमान में 2.12 प्रतिशत और दैनिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत है।

केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों को कोरोना टीके की 43.79 करोड़ से अधिक कुल 43,79,78,900 खुराक प्रदान की है। इसके अलावा टीके की 7,00,000 खुराक प्रक्रियारत हैं।राज्यों के पास अब भी टीके की 3.20करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं, जिनका अभी इस्तेमाल किया जाना है।

Leave a Reply