Home समाचार टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगाए गए 41.18 करोड़ कोरोना टीके,...

टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगाए गए 41.18 करोड़ कोरोना टीके, रिकवरी दर हुई 97.37 प्रतिशत

SHARE

देश में टीकाकरण कवरेज 41 करोड़ के पार हो गया है। अब तक कोरोना टीके की 41.18 करोड़ खुराकें लगाई गईं हैं। कोरोना महामारी से अब तक कुल 3,03,53,710 लोग ठीक हो चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में 45,254 मरीज स्वस्थ हुये हैं। इस हवाले से रिकवरी दर 97.37 प्रतिशत है, जिसमें लगातार बढ़ने का रुझान कायम है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 30,093 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये, जो 125 दिनों में सबसे कम है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 4,06,130 दर्ज की गई है, जो 117 दिनों में सबसे कम है। अब सक्रिय मामले देश के कुल मामलों का 1.30 प्रतिशत रह गया है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके कारण देश में अब तक 44.73 करोड़ जांचें की गईं हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर में भी लगातार गिरवाट दर्ज की गई। इस समय साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.06 प्रतिशत है, जबकि आज दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.68 प्रतिशत रही।

केंद्र सरकार ने अभी तक राज्यों को सभी स्रोतों से 42.15 करोड़ से अधिक कुल 42,15,43,730 टीके उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें से अपव्यय सहित कुल 40,03,50,489 टीकों की खपत हुई है। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास अभी भी 2.11 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध है।

 

Leave a Reply Cancel reply