Home समाचार देश में कोरोना टीकाकरण 98.67 करोड़ के पार, रिकवरी दर बढ़कर 98.14...

देश में कोरोना टीकाकरण 98.67 करोड़ के पार, रिकवरी दर बढ़कर 98.14 प्रतिशत पर

SHARE

देश में कोरोना टीकाकरण तेजी से जारी है। देश भर में अब तक 98.67 करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 87,41,160 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही देश में कुल 98,67,69,411 टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 19,470 रोगियों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,34,58,801 हो गई है। इससे रिकवरी दर 98.14 प्रतिशत पर पहुंच गई है। रिकवरी रेट इस समय मार्च 2020 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर है।

पिछले 24 घंटे में 13,058 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। इसमें से सिर्फ केरल में 6,676 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,60,997 हो गई जबकि 60 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 26,925 पर पहुंच गई है। सक्रिय मामले 2 लाख से नीचे आ गए हैं और वर्तमान में 1,83,118 पर है, जो अब मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.54 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 11,81,314 टेस्ट किए गए हैं। देश भर में कुल मिला कर अबतक 59.31 करोड़ से अधिक जांच की जा चुकी है। इससे साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.36 प्रतिशत है जो पिछले 116 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.11 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 50 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोरोना टीके की 102 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 10.42 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

 

 

 

Leave a Reply