Home समाचार देश में अब तक लगाए गए 35.75 करोड़ कोरोना टीके, संक्रमण की...

देश में अब तक लगाए गए 35.75 करोड़ कोरोना टीके, संक्रमण की दर घटकर 2.10 प्रतिशत

SHARE

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 40,000 से भी कम दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 34,703 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो 111 दिनों में सबसे कम हैं। सक्रिय मामलों में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अब देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,64,357 है, जो 101 दिनों में सबसे कम हैं। कुल मामलों में सक्रिय मामले 1.52 प्रतिशत हैं।

देश में टीकाकरण दायरा 35.75 करोड़ के पार हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 45.82 लाख खुराकें दी गईं।

टीकाकरण के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड-19 से टीक हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 51,864 रिकवरी दर्ज की गई। अब तक 2,97,52,294 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं। इससे अब रिकवरी दर 97.17 प्रतिशत है, जिसमें लगातार बढ़ने का रुझान कायम है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, भारत ने अब तक 42.14 करोड़ से अधिक जांचें की गईं हैं। इस समय साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.40 प्रतिशत है, जबकि आज दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.11 प्रतिशत रही।

केंद्र सरकार ने अब तक वैक्सीन की 37.07 करोड़ से अधिक कुल 37,07,23,840 खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की हैं। इनमें से 35,40,60,197 खुराकों की खपत हो चुकी है। अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 1.66 करोड़ से अधिक खुराकें बची हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

 

Leave a Reply