Home समाचार देश में कोरोना टीकाकरण आंकड़ा 61 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटे...

देश में कोरोना टीकाकरण आंकड़ा 61 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटे में लगाए गए 79 लाख से अधिक टीके

SHARE

देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 61 करोड़ को पार कर गया है। 27 अगस्त को सुबह सात बजे तक देश में कुल 61,22,08,542 टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 79,48,439 टीके लगाए गए हैं। देश भर में पिछले 24 घंटों में 32,988 कोरोना रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,18,21,428 हो गई है। इसके साथ ही स्वस्थ होने की दर 97.60 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

देश में पिछले 24 घंटों में 44,658 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें से करीब 68 प्रतिशत मामले एक छोटे से राज्य केरल से है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ केरल से 30,077 नए मामले सामने आए हैं। केरल में 162 लोगों की मौत भी हुई है।

वर्तमान में देश में सक्रिय मामले 3,44,899 हैं। इसमें से 1,81,747 सक्रिय मामले सिर्फ केरल से है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों के 1.06 प्रतिशत हैं।

देश भर में कोरोना जांच क्षमता लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 18,24,931 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर अब तक 51.49 करोड़ से अधिक जांच की जा चुकी हैं। एक तरफ जहां क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.10 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर फिलहाल 2.45 प्रतिशत है।

केंद्रीय गृह सचिव ने एक दिन पहले 26 अगस्त को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से एक बैठक की अध्‍यक्षता कर कोरोनो को फैलने से रोकने के लिए केरल और महाराष्‍ट्र की सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की। केंद्रीय गृह सचिव ने संक्रमण की रोकथाम के लिए उच्‍च संक्रमण वाले क्षेत्रों में कॉटेंक्‍ट ट्रेसिंग, टीकाकरण अभियानों में तेजी लाने को कहा। उन्‍होंने यह भी सुझाव दिया कि राज्‍य सरकारों को अधिक पॉजिटिव मामलों वाले क्षेत्रों में रात का कर्फ्यू लगाने की संभावनाएं तलाशनी चाहिए।

Leave a Reply