Home समाचार देश में 70 दिन बाद कोरोना के सक्रिय मामले नौ लाख से...

देश में 70 दिन बाद कोरोना के सक्रिय मामले नौ लाख से नीचे, रिकवरी दर बढ़कर 95.80 प्रतिशत

SHARE

देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62,224 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। सक्रिय मामलों में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है। देश में आज सक्रिय मामलों की संख्‍या 8,65,432 रही। 70 दिनों बाद कोरोना के मामले नौ लाख से नीचे पहुंचे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में कुल 47,946 की कमी देखी गई। देश के कुल पॉजीटिव मामलों में सक्रिय मामले अब सिर्फ 2.92 प्रतिशत हैं।

अब कोरोना से ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में दैनिक नए मामलों के मुकाबले 45 हजार से अधिक रिकवरी दर्ज की गई। महामारी की शुरुआत से संक्रमित होने वाले लोगों में से कोरोना से 2,83,88,100 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1,07,628 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस तरह रिकवरी दर 95.80 प्रतिशत बैठती है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 19,30,987 जांचें की गईं। अब तक कुल मिलाकर 38.33 करोड़ से अधिक जांचें हो चुकी हैं। जांच बढ़ने के साथ पॉजीटिव दर में लगातार कमी देखी जा रही है। साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 4.17 प्रतिशत है, जबकि दैनिक पॉजीटिविटी दर आज 3.22 प्रतिशत रही। यह लगातार नौवें दिन पांच प्रतिशत से कम पर बरकरार है।

देश ने 26 करोड़ टीकाकरण कवरेज का आंकड़ा पार कर लिया है। 16 जून सुबह सात बजे तक वैक्सीन की कुल 26,19,72,014 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों में 28,00,458 खुराकें लगाई गईं।

केंद्र सरकार ने अभी तक राज्यों को 27.28 करोड़ से अधिक कुल 27,28,31,900 टीके मुफ्त उपलब्ध कराए हैं। इनमें से, बर्बादी सहित कुल उपभोग 25,45,45,692 टीकों का हुआ है। राज्यों के पास अभी भी लगाये जाने के लिए 1,82 करोड़ से अधिक कोविड टीके उपलब्ध हैं।

Leave a Reply