Home कोरोना वायरस दिल्ली में केजरीवाल सरकार से कुछ नहीं होना, एक बार फिर तेजी...

दिल्ली में केजरीवाल सरकार से कुछ नहीं होना, एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, 24 घंटे में 3256 केस

SHARE

दिल्ली में केजरीवाल सरकार के कोरोना पर काबू पाने के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। दिल्ली में रविवार को कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली। चौबीस घंटे में दिल्ली में कोरोना के 3256 केस सामने आए हैं। इससे पहले शनिवार को दिल्ली में 2973, शुक्रवार को 2914 और गुरुवार को 2737 केस सामने आए थे। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 29 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,91,449 हो गए हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,65,973 हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में अबतक कोरोना से 4,567 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब भी कोरोना के 20,909 ऐक्टिव केस हैं।

दिल्ली में कोरोना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 16 दिनों के दौरान दिल्ली में कोविड-19 के होम आइसोलेशन के मामलों में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इसके साथ ही इस अवधि के दौरान कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 976 हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 5 सितंबर को दिल्ली में कोविड-19 के आइसोलेशन वाले मामलों की संख्या 10,514 थी, जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 9,822 था। दिल्ली में 21 अगस्त को घर पर आइसोलेशन के मामलों की संख्या 5,818 थी, इसलिए उस तारीख से 16 दिनों में मामलों में 80 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इसी तरह कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 21 अगस्त को 589 से बढ़कर 5 सितंबर को 976 हो गई।

केजरीवाल सरकार की इस नाकामी को लेकर ट्विटर पर लोगों ने खरीखोटी सुनाई है-

Leave a Reply