Home समाचार पिछले 24 घंटे में 3.38 लाख लोग हुए कोरोना से ठीक, दर्ज...

पिछले 24 घंटे में 3.38 लाख लोग हुए कोरोना से ठीक, दर्ज हुए 3,82,315 नए मामले

SHARE

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,82,315 नये मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली,पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित 10 राज्यों में नये संक्रमण के 75 प्रतिशत से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 51,880 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद 44,631 मामलों के साथ कर्नाटक दूसरे स्थान पर है, जबकि केरल में 37,190 नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही कोविड के ठीक होने की दर बढ़कर 82.23 प्रतिशत हो गई है। कल 3.38 लाख लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए। देश में अब तक 1.69करोड़ से अधिक लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में कोविड से 3,780 लोगों की मौत हुई। 10 राज्यों का मौत के नए मामलों में 75 प्रतिशत योगदान है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 891 लोगों की जान गई, इसके बाद सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 351 और दिल्ली में 338 लोगों की मौत हुई।

केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों को 17.02 करोड़ वैक्सीन की खुराक मुफ्त प्रदान की हैं। इनमें से कुछ वैक्सीनों की खपत हुई और कुछ नष्ट हो गईं। ऐसी वैक्सीनों की कुल संख्या 16,07,94,796 खुराक हैं। राज्यों के पास अब भी 94.47 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक मौजूद हैं, जिन्हें लगाया जाना है। इसके अलावा 36 लाख से अधिक की अतिरिक्त खुराक अगले तीन दिनों में राज्यों को जारी कर दी जाएंगी।

Leave a Reply