Home समाचार ट्रंप के करीबी नवारो का विवादित बयान, कहा: रूसी तेल से ब्राह्मणों...

ट्रंप के करीबी नवारो का विवादित बयान, कहा: रूसी तेल से ब्राह्मणों को फायदा, INDI गठबंधन आया बचाव में

SHARE

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कारोबारी सलाहकार पीटर नवारो ने एक और विवादित बयान देते हुए कहा है कि रूसी तेल से भारत के ब्राह्मणों को फायदा मिल रहा है। व्हाइट हाउस में ट्रंप के सलाहकार ने इसके पहले यूक्रेन युद्ध को ‘मोदी का युद्ध’ करार दिया था। फिर उन्होंने कहा था कि रूस से आयातित तेल से भारत के कुछ कारोबारियों को फायदा हो रहा है। अब नवारो ने एक और विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि रूसी तेल से भारत के ब्राह्मणों को लाभ मिल रहा है। नवारो ने कहा है कि ‘मैं चाहता हूं कि भारतीय लोग समझें कि क्या हो रहा है। ब्राह्मण समुदाय, आम भारतीयों की कीमत पर, रूसी तेल से मुनाफा कमा रहा है।’

नवारो के इस बयान को लेकर भारत में राजनीतिक हलचल मच गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि INDI गठबंधन से जुड़े कुछ नेता इस बयान के बचाव में सामने आए हैं। इसमें टीएमसी की नेता सागरिका घोष, ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले साकेत गोखले, और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम शामिल हैं। इस पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जहां लोग INDI गठबंधन के नेताओं को फटकार लगा रहे हैं।

Leave a Reply