Home समाचार नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू, पार्टी...

नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू, पार्टी प्रवक्ता और मीडिया संयोजक ने दिया इस्तीफा

SHARE

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातों चरणों की वोटिंग के बाद अब 10 मार्च को नतीजे आएंगे। यूपी के साथ देश भर के लोग यहां के नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चुनाव नतीजे से पहले तमाम न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल से साफ लग रहा है कि यूपी में एक बार फिर से बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है। एग्जिट पोल की माने तो कांग्रेस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहने वाला है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के काफी दम लगाने के बाद भी पार्टी खास प्रदर्शन करती दिख नहीं रही है। पार्टी प्रदर्शन से निराश होकर चुनाव नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस प्रवक्ता और मीडिया संयोजक जीशान हैदर ने इस्तीफा दे दिया है। राहुल-प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस पांच राज्यों में हुए सरकार बनाना तो दूर पंजाब की अपनी सरकार भी बचा पाने में नाकाम दिख रही है। ऐसे में नतीजे आने से पहले ही पार्टी प्रवक्ता और मीडिया संयोजक जीशान हैदर के इस्तीफा देने से पार्टी की किरकिरी हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर इसी की चर्चा कर रहे हैं।

Leave a Reply Cancel reply