सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। कांग्रेस ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन का अपमान किया है। बिहार कांग्रेस ने एक AI वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां को निशाना बनाया है। देश की राजनीति में कांग्रेस के इस कदम ने एक नया तूफान खड़ा कर दिया है। यह वीडियो कांग्रेस-मुक्त भारत की दिशा में पार्टी के लिए अंतिम कील साबित हो सकता है।
साहब के सपनों में आईं “माँ”
देखिए रोचक संवाद 👇 pic.twitter.com/aA4mKGa67m
— Bihar Congress (@INCBihar) September 10, 2025
बिहार कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की गई, जिसका शीर्षक था: ‘साहब के सपनों में आईं मां, देखिए रोचक संवाद।’ लगभग 36 सेकंड के इस वीडियो में एक महिला, जो प्रधानमंत्री मोदी की मां जैसी दिखाई देती हैं, एक सपने में प्रधानमंत्री से संवाद करती हैं। वीडियो में वह कहती हैं कि अरे बेटा, पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैर धोने की रील्स बनवाईं, और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। तुम मेरे अपमान के बैनर और पोस्टर छपवा रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे?
Congress shares AI video of PM Modi’s late mother. This is a new low even for Congress pic.twitter.com/KBkLmx9HxW
— Atishay Jain (@AtishayyJain96) September 12, 2025
बिहार में चुनावी हलचल के बीच कांग्रेस के इस AI वीडियो ने पार्टी की ओछी राजनीति को उजागर कर दिया है। वीडियो के वायरल होते ही बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता जी को कांग्रेस और राजद के मंच से गालियां दी गईं, और अब उनका वीडियो बनाकर उनका अपमान किया जा रहा है। बीजेपी ने सवाल उठाया ‘कुछ तो शर्म करो कांग्रेस वालों, और कितना नीचे गिरोगे?’
पहले प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की स्वर्गीय माता जी को कांग्रेस-RJD के मंच से गालियां दी गई।
अब उनकी मां का वीडियो बनाकर अपमान किया जा रहा है।
कुछ तो शर्म करो कांग्रेस वालों, और कितना नीचे गिरोगे? https://t.co/0HenyrmE6H
— BJP (@BJP4India) September 12, 2025
बिहार बीजेपी ने कांग्रेस के वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा कुछ नहीं मिला तो अब नकली वीडियो से पीएम मोदी की स्वर्गवासी माता जी का अपमान कर रहे हैं। अहंकारी और अराजक राहुल गांधी के इशारे पर कांग्रेस की फ्राड गैंग ऐसे फर्जी वीडियो बना रहे हैं।
कांग्रेस पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गवासी माताजी जी के बार-बार अपमान की कसम खा ली हैं।
कुछ नहीं मिला तो नक़ली वीडियो के माध्यम से पीएम मोदी जी की माता जी नक़ली वीडियो में उनके मुँह से वो शब्द बोलते दिखा रही है जो उनका सरासर अपमान है।
वो इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन… https://t.co/V7PX0vKNf5
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) September 11, 2025
पार्टी नेताओं ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजनीति को बेहद नीचे गिरा दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर गए हैं। जैसे उन्हें अपनी मां का ख्याल नहीं वैसे वह दूसरे की मां का कहां से सम्मान करेंगे? इस तरह से मोदी की मां का एआई वीडियो बनाने पर तो धोखाधड़ी का मामला होना चाहिए,जांच होनी चाहिए। ऐसे लोगों को समाजिक रूप से नहीं कानूनी रूप से सजा मिलनी चाहिए।
बेगूसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां पर AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने पर कहा, “राहुल गांधी अब इतने नीचे गिर गए हैं। जैसे उन्हें अपनी मां का ख्याल नहीं वैसे वह दूसरे की मां का कहां से सम्मान करेंगे? इस तरह से मोदी… pic.twitter.com/xwPddwZOKh
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 12, 2025
देश की सत्ता पर 65 साल से अधिक तक काबिज रहने के बाद गांधी परिवार के नामदार अब भी खुद को किसी पीएम से कम नहीं समझते। खानदान से जुड़े लोगों को ये रास नहीं आ रहा है कि कोई चाय वाला कैसे देश की पीएम हो सकता है! बौखलाहट में कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री मोदी को अब तक 100 से अधिक गाली दे चुके हैं।
गाली नंबर-104: प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने का सिलसिला जारी
हाल ही में बिहार के दरभंगा में 27 अगस्त, 2025 को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के लिए बनाए गए स्वागत मंच से प्रधानमंत्री मोदी की माताजी को गाली दी गई। 2 सितंबर को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए और कहा कि ‘मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। फिर भी कांग्रेस-राजद के मंच से उन्हें गालियां दी गईं। ये पीड़ा सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि बिहार की जनता की भी है। इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों के दिल में भी है। मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं, ताकि मैं इस पीड़ा को झेल पाऊं।’
जब इन्होंने मेरी स्वर्गीय मां के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, तो वह केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि हर मां और बहन के सम्मान पर आघात था, आप सभी ने वह पीड़ा महसूस की होगी, मुझे तो इन्होंने वर्षों से गालियां दी हैं, यह कोई नई बात नहीं है, लेकिन आज इन्होंने मेरी मां को निशाना बनाया,… pic.twitter.com/p0x8XOCCAQ
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 2, 2025
कांग्रेस अब नीचता के अंतिम पायदान पर पहुंच चुकी है। एक दिवंगत मां को राजनीति में घसीटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का भी अपमान है। इन लोगों के पास न तो मां की भावनाओं की कद्र है, न ही बेटे के सम्मान की। चुनावी मुद्दों के अभाव में कांग्रेस अब व्यक्तिगत हमलों को अपनी रणनीति बना चुकी है। लेकिन यह दांव उल्टा पड़ सकता है, क्योंकि भारत में ‘मां’ सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक भावना और आस्था का प्रतीक है।