Home समाचार कृषि कानून वापस लेने पर पीएम मोदी के समर्थन में ट्विटर पर...

कृषि कानून वापस लेने पर पीएम मोदी के समर्थन में ट्विटर पर छिड़ी मुहिम, #WeStandWithModiJi कर रहा ट्रेंड

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने फैसलों से अपने समर्थकों के साथ-साथ विरोधियों को भी चौकाते रहते हैं।  19 नवंबर, 2021 की सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में भी उन्होंने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया। कानून रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को भी उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसा कोई फैसला कर सकते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने जो फैसला किया उसके समर्थन में आज पूरा देश खड़ा नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने क्षमा मांगते हुए जो बातें कहीं, उसने देशवासियों का दिल जीत लिया। उसका असर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं में देखा जा सकता है। आज यानि 20 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के फैसले को सही ठहराते हुए लोगों ने ट्वीट करना शुरू किया, जो देखते ही देखते ट्विटर पर #WeStandWithModiJi ट्रेंड करने लगा।

ट्विटर यूजर्स प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ अलग-अलग प्रतिक्रिया देकर अपना समर्थन व्यक्त करते नजर आए। एक ट्विटर यूजर ने देश विरोधी ताकतों पर निशाना साधते हुए लिखा कि पीएम मोदी ने किसान से पहले देश को बचाया। आंदोलन की आड़ में खालिस्तानी गैंग देश विरोधी एजेंडा चला रहा था। उनकी दुकान बंद किया। आंदोलन की आड़ में दंगा फैलाने के लिए कांग्रेसी व विदेशी टूलकिट चल रहा था, वो खत्म किया। देश ना झुके इसलिए खुद झुकना सही समझा। 

कुछ ट्विटर यूजर ने फैसले का समर्थन करते हुए लिखा “जो किया किसानों के लिए किया, जो कर रहा हूं देश के लिए कर रहा हूं।”

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “शेर यदि दो कदम पीछे हटता है तो यह नहीं समझना चाहिए कि वह डर गया, क्योंकि वह जानता है कि अब उसे लंबी छलांग लगानी है।”

कुछ ट्विटर यूजर्स ने इंदिरा गांधी और प्रधानमंत्री मोदी की तुलना करते हुए लिखा कि इंदिरा की तानाशाही सरकार थी, जो सत्ता के लिए किसानों पर गोलियां चलाती थीं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोकतांत्रिक सरकार है, जो किसानों पर गोलियां न चलाकर देशहित में फैसले लेती है।

कुछ ट्विटर यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले ने राकेश टिकैत जैसे फर्जी किसान नेताओं की दुकाने बंद कर दी और उनका धंधा चौपट कर दिया।

ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वक्त बदला, शक्ल बदली, जिम्मेदारियां बदलीं, मगर नहीं बदला तो, देशभक्ति का जज्बा। मैं खुशनसीब हूं कि आप मेरे प्रधानमंत्री हैं।”

Leave a Reply Cancel reply