Home समाचार ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील पर पीएम मोदी के साथ आया बॉलीवुड

‘जनता कर्फ्यू’ की अपील पर पीएम मोदी के साथ आया बॉलीवुड

SHARE

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। पीएम मोदी ने गुरुवार रात आठ बजे कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर देशवासियों को संबोधित कर आगामी 22 मार्च को देश से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की।

पीएम मोदी के इस फैसले पर कई बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने अपना समर्थन दिया है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत संकल्प और संयम की शक्ति से कोरोना वायरस को हरा सकता है, पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की सोच सही नहीं है।

बॉलीवुड दिग्गजों ने किया पाएम मोदी की अपील का समर्थन

पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील पर समर्थन देते हुए कई सेलेब्रिटीज ने ट्वीट किए। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं इस जनता कर्फ्यू का सपोर्ट करता हूं. साथ ही मैं देश के उन लोगों को सलाम करता हूं जो जरूरी सेवाओं को जारी रखे हुए हैं. एक बनिए, सेफ रहिए और सावधान रहिए।’

शाहरुख खान ने ट्वीटर पर शेयर किया पीएम मोदी का वीडियो

माधुरी दीक्षित ने जनता कर्फ्यू की तरफदारी

फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने ‘जनता कर्फ्यू’ को लेकर लिखा, ‘ जनता कर्फ्यू : सोशल डिस्टेंसिंग, चीजों को जोड़ने के लिए अलग रहना।’

अक्षय कुमार और अजय देवगन ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी और ‘जनता कर्फ्यू’ का समर्थन किया। 

रितेश देशमुख ने भी ‘जनता कर्फ्यू’ को लेकर लोगों से अपील की और लिखा, ‘लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने को कहा। साथ ही कहा कि 60 की उम्र से ज्यादा उम्र के लोग अगले दो हफ्ते के लिए बाहर ना निकलें।’

मोदी सरकार की आलोचना करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने प्रधानमंत्री की इस अपील का समर्थन किया है। शबाना आजमी नें एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,’ यह कोई बेवकूफी नहीं है, यह सभी भारतीयों को एक साथ लाने का मास्टरस्ट्रोक है’।

Its not nonsense . Its a master stroke to unite all Indians to feel we are in this together . https://t.co/6yvI12fid2

रश्मि देसाई ने किया ट्वीट

कपिल शर्मा ने ट्वीट कर किया समर्थन

करण जौहर ने किया समर्थन

ऋषि कपूर और धर्मेंद्र ने भी किया ट्वीट

 

 

Leave a Reply