Home समाचार देशभर में भाजपा की डबल इंजन सरकारें बन रहीं सुशासन और तेज...

देशभर में भाजपा की डबल इंजन सरकारें बन रहीं सुशासन और तेज विकास का प्रतीक : पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जयपुर में कहा कि भाजपा जो भी संकल्प लेती है, वो पूरा करने का ईमानदारी से प्रयास करती है। इसीलिए आज देशभर में भाजपा की डबल इंजन की सरकारें सुशासन का प्रतीक बन रही हैं। देश के लोग कह रहे हैं कि भाजपा, सुशासन की गारंटी है। और वे एक के बाद एक राज्यों में भाजपा को इतना समर्थन दे रहे हैं। देश ने लोकसभा में भी भाजपा को लगातार तीसरी बार जनादेश दिया है। अभी कुछ दिन पहले ही, महाराष्ट्र और हरियाणा में भी भाजपा ने फिर सरकार बनाई है। दोनों ही जगह पर पहले से कहीं अधिक सीटें भाजपा को मिली हैं। राजस्थान के उपचुनाव में भी हमने देखा है कि कैसे भाजपा को लोगों ने ज़बरदस्त समर्थन दिया है। ये दिखाता है कि भाजपा के काम और भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत पर आज जनता जनार्दन का कितना विश्वास है।

राजस्थान की लंबे समय तक सेवा भाजपा का सौभाग्य
राजस्थान सरकार के बीते एक वर्ष के कार्यों की सराहना करते हुए पीएम ने कहा कि राजस्थान तो वो राज्य रहा है जिसकी सेवा का भाजपा को लंबे समय से सौभाग्य मिलता रहा है। पहले भैरों सिंह शेखावत जी ने, राजस्थान में विकास की एक सशक्त नींव रखी। उनसे वसुंधरा राजे जी ने कमान ली और सुशासन की विरासत को आगे बढ़ाया। अब भजन लाल जी की सरकार, सुशासन की इस धरोहर को और समृद्ध करने में जुटी है। बीते एक साल के कार्यकाल में इसी की छाप दिखती है, इसी की छवि दिखती है। विशेष रूप से गरीब परिवारों, माताओं-बहनों-बेटियों, श्रमिकों, विश्वकर्मा साथियों, घूमंतु परिवारों के लिए अनेक फैसले लिए गए हैं। यहां के नौजवानों के साथ पिछली कांग्रेस सरकार ने बहुत अन्याय किया था। पेपरलीक और भर्तियों में घोटाला, ये राजस्थान की पहचान बन चुकी थी। भाजपा सरकार ने, आते ही इसकी जांच शुरु की और कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं। इतना ही नहीं, भाजपा सरकार ने यहां एक साल में हज़ारों भर्तियां भी निकालीं हैं। यहां पूरी पारदर्शिता से परीक्षाएं भी हुई हैं। नियुक्तियां भी हो रही हैं। पिछली सरकार के दौरान राजस्थान के लोगों को, बाकि राज्यों की तुलना में महंगा पेट्रोल-डीज़ल खरीदना पड़ता था। यहां भाजपा सरकार बनते ही, लोगों को राहत मिली।

हमने देश के लोगों को सुविधाएं देने पर बहुत जोर दिया
भाजपा के वादे पूरे करने की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार पीएम किसान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में पैसे भेजती है। यहां डबल इंजन की राजस्थान भाजपा सरकार उसमें अतिरिक्त पैसे जोड़कर किसानों की मदद करती है। इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कामों को भी यहां डबल इंजन की सरकार तेजी से जमीन पर उतार रही है। भाजपा ने जो वायदे किए थे, उन्हें वो तेजी से पूरा कर रही है। आज का ये कार्यक्रम भी इसी की एक अहम कड़ी है। राजस्थान के लोगों के आशीर्वाद से, बीते 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है। इस अवधि हमने देश के लोगों को सुविधाएं देने, उनके जीवन से मुश्किलें कम करने पर बहुत जोर दिया है। आजादी के बाद के 5-6 दशकों में कांग्रेस ने जो काम किया, उससे ज्यादा काम हमने 10 साल में करके दिखाया है। आप राजस्थान का ही उदाहरण लीजिए। पानी का महत्व राजस्थान से बेहतर भला कौन समझ सकता है। यहां कई क्षेत्रों में इतना भंयकर सूखा पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ कुछ क्षेत्रों में हमारी नदियों का पानी बिना उपयोग के ऐसे ही समंदर में बह जाता है। इसलिए ही अटल जी ने नदियों को जोड़ने का विजन रखा था। उन्होंने इसके लिए उन्होंने विशेष कमेटी भी बनाई। मकसद यही था कि जिन नदियों में जरूरत से ज्यादा पानी है, उसको सूखाग्रस्त क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सके। इससे बाढ़ की समस्या और सूखे की समस्या, दोनों का समाधान संभव था।

कांग्रेस की कुनीति के कारण राजस्थान ने बहुत भुगता है
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पार्टी कभी आपके जीवन से पानी की मुश्किलें कम नहीं करना चाहती। हमारी नदियों का पानी बहकर सीमापार चला जाता था, लेकिन हमारे किसानों को इसका लाभ नहीं मिलता था। कांग्रेस, समाधान के बजाय, राज्यों के बीच जल-विवाद को ही बढ़ावा देती रही। राजस्थान ने तो इस कुनीति के कारण बहुत कुछ भुगता है। यहां की माताओं-बहनों और किसानों ने बहुत भुगता है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मां नर्मदा का पानी गुजरात के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचाने का बड़ा अभियान चलाया था। तब उसे रोकने के लिए भी कांग्रेस द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए। मेरे लिए तो पानी पारस है, जैसा पारस लोहे को स्पर्श करे ओर लोहा सोना हो जाता है। वैसे पानी जहां भी स्पर्श करे वो एक नई ऊर्जा और शक्ति को जन्म दे देता है। पानी पहुंचाने के लिए मैं इस लक्ष्य पर लगातार काम करता रहा। विरोधों को झेलता रहा। आलोचनाएं झेलता रहा। लेकिन पानी के माहात्म्य को समझता था। नर्मदा के पानी का लाभ ना सिर्फ गुजरात को मिले, बल्कि राजस्थान को भी इसका फायदा हो। मेरे प्रयास जारी रहे और राजस्थान को भी इसका लाभ हुआ।

गुजरात में नर्मदा बनी नदी जोड़ परियोजना की सबसे बड़ी मिसाल
नर्मदा के पानी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है, जिस समय नर्मदा का पानी राजस्थान में पहुंचा, यहां के लोगों के जीवन में एक उमंग और उत्साह था। उसके बाद जब हमारे भैरों सिंह शेखावत जी, जसवंत सिंह जी गुजरात आए। मैंने पूछा कैसे आना हुआ? तो वे बोले कोई काम नहीं, आपसे मिलने आए हैं। मेरे वरिष्ठ नेता थे दोनों और मैं तो भैरोसिंह की ऊंगली पकड़कर हम कई लोग बड़े हुए हैं। वे आकर मेरे सामने बैठे नहीं वो मेरा सम्मान करना चाहते थे। वे बहुत भावुक थे, उनकी आंखे नम हो गईं थीं। बोले मोदीजी आपको पता है कि पानी देने का मतलब क्या होता है। आप इतनी सहजता से गुजरात नर्मदा का पानी रजस्थान को दे दें। ये मेरे मन को छू गया। इसलिए करोड़ों राजस्थानवासियों की भावना को प्रकट करने के लिए आपके यहां आए हैं। और मुझे खुशी है कि आज जालौर, बाड़मेर, चूरु, झुंझुनू, जोधपुर, नागौर, हनुमानगढ़, ऐसे कितने ही जिलों को नर्मदा का पानी मिल रहा है।

कांग्रेस ने पूर्वी राजस्थान की नहर परियोजना ईआरसीपी को लटकाया
पूर्वी राजस्थान की अहम नहर परियोजना ईआरसीपी पर पीएम ने कहा कि इसको कांग्रेस ने कितना लटकाया, ये भी कांग्रेस की नीयत का प्रत्यक्ष प्रमाण है। ये किसानों के नाम पर बातें बड़ी-बड़ी करते हैं। लेकिन किसानों के लिए न खुद कुछ करते हैं और ना दूसरों को करने देते हैं। भाजपा की नीति, विवाद की नहीं संवाद की है। हम विरोध में नहीं, सहयोग में विश्वास करते हैं। हम व्यवधान में नहीं, समाधान पर यकीन करते हैं। इसलिए हमारी सरकार ने, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को स्वीकृत भी किया है और विस्तार भी किया है। जैसे ही एमपी और राजस्थान में भाजपा सरकार बनी तो, पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना… एमपीकेसी लिंक परियोजना पर समझौता हो गया। उन्होंने कहा कि अभी आप जो तस्वीर देख रहे थे, केंद्र के जल मंत्री और दो राज्यों के मुख्यमंत्री, ये तस्वीर सामान्य नहीं है। आने वाले दशकों तक ये तस्वीर हिंदुस्तान के कोने-कोने में राजनेताओं से सवाल पूछेगी। उनसे सवाल पूछा जाएगा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान मिलकर पानी की समस्या को आगे बढ़ा सकते हैं। तुम ऐसी कौन सी राजनीति कर रहे हो कि पानी समंदर में बह रहा है और तुम एक कागज पर हस्ताक्षर नहीं कर पा रहे हो। पीएम ने कहा कि राजस्थान को सुजलाम सुफलाम बनाने के लिए पुरुषार्थ की परंपरा शुरू की जाती है, ये आसाधारण घटना है। एक साल का उत्सव तो है हि लेकिन आने वाली सदियों का उज्ज्जल भविष्य इस मंच से लिखा जा रहा है।

प्रदेश के 21 जिलों को पानी मिलने से विकास में भी तेजी आएगी
नदी जोड़ योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस परियोजना में चंबल और इसकी सहायक नदियां पार्वती, कालीसिंध, कुनो, बनास, बाणगंगा, रूपरेल, गंभीरी और मेज जैसी नदियों का पानी आपस में जोड़ा जाएगा। नदियों को जोड़ने की ताकत क्या होती है मैं गुजरात में करके आया हूं। नर्मदा का पानी गुजरात की अलग-अलग नदियों से जोड़ा गया। आप कभी अहमदाबाद जाते हैं तो साबरमती नदी देखते हैं। आज से 20 साल पहले किसी बच्चे को कहा जाता कि अगर साबरमती पर कोई निबंध लिखो। वो लिखता साबरमती में सर्कस के तंबू लगते हैं। बहुत अच्छे सर्कस के शो होते हैं। साबरमती में क्रिकेट खेलने का मजा आता है। साबरमती में बहुत अच्छी मिट्टी धूल उड़ती रहती है। क्योंकि साबरमती ने अपना पानी देखा नहीं था। आज नर्मदा के पानी से साबरमती जिंदा हो गई। और आप ही पर रिवर फ्रंट देख रहे हैं। यह नदियों को जोड़ने की ताकत है। मैं वो दिन देख रहा हूं जब राजस्थान में पानी की कमी नहीं होगी। राजस्थान में विकास के लिए पर्याप्त पानी होगा। पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों में सिंचाई का पानी भी मिलेगा और पेयजल भी पहुंचेगा। इससे राजस्थान और मध्य प्रदेश, दोनों के विकास में तेजी आएगी।

सेल्फ हेल्प ग्रुपों में भी दिख रहा नारीशक्ति का सामर्थ्य
प्रधानमंत्री ने कहा कि ईआरसीपी के अलाव आज ही ईसरदा लिंक परियोजना का भी शिलान्यास हुआ है। ताजेवाला से शेखावाटी के लिए पानी लाने पर भी आज समझौता हुआ है। इस पानी से…इस समझौते से भी हरियाणा और राजस्थान दोनों राज्यों को फायदा होगा। मुझे विश्वास है कि राजस्थान में भी जल्द से जल्द शत-प्रतिशत घरों तक नल से जल पहुंचेगा। नारीशक्ति के सामर्थ्य का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के लिए नारी का सशक्त होना बहुत जरूरी है। ये हमने स्वयं सहायता समूह के आंदोलन में देखा है। बीते एक दशक में देश की 10 करोड़ बहनें सेल्फ हेल्प ग्रुप्स से जुड़ी हैं। इनमें राजस्थान की भी लाखों बहनें शामिल हैं। इन समूहों से जुड़ी बहनें को मजबूत बनाने के लिए भाजपा सरकार ने दिन-रात मेहनत की है। हमारी सरकार ने इन समूहों को पहले बैंकों से जोड़ा। फिर बैंकों से मिलने वाली मदद को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया। हमने उन्हें मदद के तौर पर करीब 8 लाख करोड़ रुपए दिए। हमने उन्हें ट्रेनिंग की व्यवस्था कराई। महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप में बने सामानों के लिए नए बाजार उपलब्ध कराए। आज इसी का नतीजा है कि ये सेल्फ हेल्प ग्रुप, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की बहुत बड़ी ताकत बने हैं।

लखपति और ड्रोन दीदी के बाद अब बीमा सखी स्कीम
लखपति और ड्रोन दीदी का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि अब हमारी सरकार, सेल्फ हेल्प ग्रुप की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने पर काम कर रही है। मुझे खुशी है कि करीब सवा करोड़ बहनें लखपति दीदी बन भी चुकी हैं। यानि इन्हें साल में एक लाख रुपए से ज्यादा की कमाई होने लगी है। नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए हम अनेक नई योजनाएं बना रहे हैं। अब जैसे नमो ड्रोन दीदी योजना है। इसके तहत हजारों बहनों को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जा रही है। हज़ारों समूहों को ड्रोन मिल भी चुके हैं। बहनें ड्रोन के माध्यम से खेती कर रही हैं, उससे कमाई भी कर रही हैं। राजस्थान सरकार भी इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल में ही हमने बहनों-बेटियों के लिए बीमा सखी स्कीम शुरू की है। इसके तहत, गांवों में बहनों-बेटियों को बीमा के काम से जोड़ा जाएगा, उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। हमने देखा है कि हमारी जो बैंक सखियां हैं, उन्होंने कितना बड़ा कमाल किया है। अब बीमा सखियां, भी भारत के हर परिवार को बीमा की सुविधा से जोड़ने में मदद करेंगी।

सौर ऊर्जा से देशभर के करोड़ों परिवार होंगे लाभांवित
किसानों और पशुपालकों के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए पीएम ने कहा कि भाजपा सरकार का निरंतर प्रयास है कि गांव की आर्थिक स्थिति बेहतर हो। नये विकसित भारत बनाने के लिए बहुत जरूरी है।नइसलिए गांव में कमाई के, रोजगार के हर साधन पर हम बल दे रहे हैं। राजस्थान में बिजली के क्षेत्र में अनेक समझौते यहां भाजपा सरकार ने किए हैं। इनको सबसे अधिक फायदा हमारे किसानों को होने वाला है। राजस्थान सरकार की योजना है कि यहां के किसानों को दिन में भी बिजली उपलब्ध हो सके। किसान को रात में सिंचाई की मजबूरी से मुक्ति मिले, ये इस दिशा में बड़ा कदम है। राजस्थान में सौर ऊर्जा की पर्याप्त संभावनाएं हैं। राजस्थान इस मामले में देश का सबसे आगे रहने वाला राज्य बन सकता है। हमारी सरकार ने सौर ऊर्जा को आपका बिजली बिल जीरो करने का माध्यम भी बनाया है। केंद्र सरकार, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना चला रही है। इससे जो बिजली पैदा होगी, वो आप मुफ्त उपयोग करें और अगर बिजली बचती है तो उसे सरकार खरीदेगी। मुझे खुशी है कि अब तक देश के 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा परिवार इस योजना के लिए रजिस्टर करा चुके हैं। बहुत ही कम समय में करीब 7 लाख लोगों के घरों में सोलर पैनल सिस्टम इंस्टाल भी किया जा चुका है। इसमें राजस्थान के भी 20 हजार से अधिक घर शामिल हैं। पीएम कुसुम योजना के तहत, राजस्थान सरकार आने वाले समय में सैकड़ों नए सोलर प्लांट्स लगाने जा रही है।

जल और पर्यावरण संरक्षण में भाजपा कार्यकर्ता मदद करें
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के समापन पर कहा कि आज इस कार्यक्रम में हजारों भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। उनके परिश्रम से ही हम आज का ये दिन देख रहे हैं। भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल तो है ही, भाजपा एक विराट सामाजिक आंदोलन भी है। भाजपा के लिए दल से बड़ा देश है। हर भाजपा कार्यकर्ता, देश के लिए जागरुक और समर्पित भाव से काम करता है। भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ राजनीति से नहीं जुड़ता, बल्कि वो सामाजिक समस्याओं के समाधान से भी जुड़ता है। आज हम एक ऐसे कार्यक्रम में आए हैं, जो जल संरक्षण से बहुत गहराई से जुड़ा है। जल संसाधानों का संरक्षण और जल की हर बूंद का सार्थक इस्तेमाल सरकार समेत पूरे समाज की जिम्मेदारी है। इसीलिए मैं भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह भी करना चाहता हूं किवो इसके लिए काम करें। माइक्रो इरीगेशन, ड्रिप इरीगेशन से जुड़ें। अमृत सरोवर की देखरेख में मदद करें। जल प्रबंधन के साधन बनाने में जनता को जागरूक भी करें। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि जितने ज्यादा पेड़ होंगे, धरती को पानी का भंडारण करने में उतनी मदद मिलेगी। इसीलिए एक पेड मां के नाम अभियान बहुत मदद कर सकता है। इससे हमारी मां का भी सम्मान बढ़ेगा और धरती मां का भी मान बढ़ेगा। पर्यावरण के लिए इससे बहुत से काम हो सकते हैं।

Leave a Reply