Home समाचार संसद हमले के मामले में हो रहे बड़े खुलासे, मास्टरमाइंड ललित झा...

संसद हमले के मामले में हो रहे बड़े खुलासे, मास्टरमाइंड ललित झा के टीएमसी के कई नेताओं से संबंध

SHARE

संसद पर हमला मामले में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। गिरफ्तार पांचों आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लोकसभा में कूदकर धुआं उड़ाने से पहले आत्मदाह करने की खतरनाक योजना बनाई गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने प्लान बी बना रखा था। अगर नीलम और अमोल नाकाम रहते तो उनकी जगह महेश और कैलाश तैयार थे। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने कई बार बैठकें की थीं। उनका मकसद अराजकता पैद कर सरकार पर दबाव डालना था। पश्चिम बंगाल पुलिस जहां हमले के मास्टरमाइंड ललित झा से जुड़े एनजीओ ‘साम्यवादी सुभाष सभा’ का माओवादियों से लिंक तलाश रही है, वहीं टीएमसी से जुड़े राजनीतिक संपर्कों का भी पर्दाफाश हो रहा है। 

संसद पर हमले का आरोपी ललित झा बिहार के दरभंगा जिले के रामपुर उदय गांव का रहने वाला है।  ललित के बारे में जानकर गांव के लोग हैरान है। ग्रामीणों के अनुसार कोलकाता में ललित झा कोचिंग पढ़ाने का काम करता था। ललित झा के पिता देवानंद झा पुजारी का काम करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ललित अपने माता पिता के साथ कई कई महीनों पर अपने घर आया करता था। लोगों के साथ बहुत ही शालीनता के साथ बात करता था। लेकिन उसकी इस हरकत से ग्रामीणों का सर नीचे झुक गया है। पुलिस और मीडिया से जो जानकारी मिल रही है, उससे ग्रामीण काफी दुखी हैं। उसको इस गलत हरकत की सजा भुगतनी ही पड़ेगी।

घटना से पहले ललित कोलकाता में बड़ा बाजार के पास रवींद्र सरणी में किराए पर रहता था। अब सोशल मीडिया में टीएमसी नेताओं के साथ ललित की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि संसद सुरक्षा चूक के आरोपी ललित झा टीएमसी नेताओं का करीबी है। ललित झा के साथ टीएमसी की एक तस्वीर नहीं, कई तस्वीर हैं जो सोशल मीडिया पर दिख रही हैं। वे टीएमसी जिला अध्यक्ष और पूर्व मंत्री तापस रॉय के बहुत करीबी हैं। सिर्फ तापस रॉय नहीं उत्तर कलकत्ता और कोलकाता के बहुत सारे बड़े नेताओं के साथ ललित झा के संपर्क हैं। यह जो घटना हुई उसके पीछे टीएमसी और ममता बनर्जी की क्या भूमिका है उसकी जांच होनी चाहिए।

बीजेपी नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं से संबंध होने का दावा करते हुए प्रमाण के तौर पर कुछ तस्वीरें एक्स पर पोस्ट की हैं। बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को राज्य के पूर्व मंत्री व तृणमूल विधायक तापस राय के साथ ललित की एक तस्वीर पोस्ट की थी। अब जो तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, उनमें ललित तापस राय के अलावा तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव सौम्य बक्सी और पार्टी नेता राजेश शुक्ला के साथ भी दिख रहा है। बीजेपी की ओर से कहा गया है कि ललित की तापस राय, सौम्य बक्सी और राजेश शुक्ला के साथ तस्वीरें चिंताजनक संबंध की ओर इशारा कर रही है और यह भी संकेत दे रही हैं कि इस मामले से तृणमूल का गहरा संबंध है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मामले में चुप क्यों हैं? उनकी चुप्पी के पीछे क्या कारण हो सकता है?

Leave a Reply