Home समाचार इस भाव को कभी नहीं भूलूंगा- दिल्ली धमाका पीड़ितों के लिए प्रार्थना...

इस भाव को कभी नहीं भूलूंगा- दिल्ली धमाका पीड़ितों के लिए प्रार्थना सभा करने पर पीएम मोदी ने भूटान नरेश का जताया आभार

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान की राजधानी थिम्पू में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की ओर से दिल्ली धमाका पीड़ितों के लिए विशेष प्रार्थना सभा के लिए आभार जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के चौथे नरेश के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भारत के साथ एकजुटता के भावपूर्ण प्रदर्शन के लिए भूटान की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त किया। दिल्ली में हुई दुखद घटना के बाद भूटान की जनता ने पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए एक अनोखी प्रार्थना की। प्रधानमंत्री ने करुणा और एकता के इस अप्रतिम कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मैं इस भाव प्रदर्शन को कभी नहीं भूलूंगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘महामहिम चतुर्थ नरेश के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भूटान की जनता ने एक विशेष प्रार्थना के माध्यम से दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद भारत की जनता के साथ एकजुटता दिखाई। मैं इस भाव को कभी नहीं भूलूंगा।’

भूटान नरेश ने मंगलवार, 12 नवंबर को भारत के साथ एकजुटता जताते हुए विस्फोट पीड़ितों और उनके परिवालों के लिए विशेष प्रार्थना की। उन्होंने थिम्पू के चांगलीमेथांग सी में दिल्ली विस्फोट में मारे गए लोगों के लिए ना सिर्फ दुख व्यक्त किया बल्कि हजारों भूटानी नागरिकों और भिक्षुओं के साथ मिलकर विशेष प्रार्थना भी की। इसके साथ ही इन लोगों ने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के चतुर्थ नरेश के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि ‘आज का दिन भूटान के लिए, भूटान के राज परिवार के लिए और विश्व शांति में विश्वास रखने वाले सभी लोगो के लिये बहुत अहम है। सदियों से भारत और भूटान का बहुत ही गहन आत्मीय और सांस्कृतिक नाता है। और इसलिए इस महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल होना भारत का और मेरा कमिटमेंट था। लेकिन आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ, सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था। विचार विमर्श चलता था। जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे। हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जायेंगी। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।’

Leave a Reply