Home समाचार बापू की 150 वीं जयंती के लिए गठित आयोजन समिति की अहम...

बापू की 150 वीं जयंती के लिए गठित आयोजन समिति की अहम बैठक

SHARE

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाने के लिए गठित आयोजन समिति की आज, 19 दिसंबर को एक अहम बैठक होनी है। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। आयोजन समिति में राष्ट्रपति कोविंद के अलावा उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कुल 125 सदस्य हैं। समिति में संयुक्‍त राष्‍ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून समेत नौ अंतरराष्‍ट्रीय सदस्‍य भी हैं। इस बैठक में भारत यात्रा पर आए पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एन्‍तोनियो कोस्‍ता भी शामिल होंगे।

राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती के अवसर पर दुनियाभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसी साल गांधीजी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक का उद्घाटन किया। देश के 150 विश्वविद्यालय के साथ 150 विदेशी विश्वविद्यालयों में सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। पिछले साल मई में हुई समिति की पहली बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने समारोह को सरकारी आयोजनों से आगे ले जाकर एक जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया था।

दिल्ली में इस साल 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें 70 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही 87 देशों में बापू की 179 प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। 76 देशों में गांधी जी पर स्मारक डाक टिकट जारी किए गए हैं। डीडी न्यूज के अनुसार दुनिया भर के मशहूर गायकों ने 124 देशों के प्रमुख स्थलों पर गांधी जी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन’ की रिकॉर्डिंग की और इसे जारी किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल सितंबर में न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी से जुड़े विचारों को साझा किया और 24 सिंतबर को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 193 सोलर पैनल वाले गांधी सोलर पार्क का भी उद्घाटन किया। संयुक्त राष्ट्र ने 2 अक्टूबर, 2019 को गांधी जी की 150वीं जयंती के मौके पर स्मारक डाक टिकट जारी किया।

 

Leave a Reply