Home समाचार शेख हसीना के साथ वर्चुअल मीटिंग में बोले पीएम मोदी, बांग्लादेश हमारी...

शेख हसीना के साथ वर्चुअल मीटिंग में बोले पीएम मोदी, बांग्लादेश हमारी ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति का महत्वपूर्ण स्तंभ

SHARE

भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को डिजिटल शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हुए। इस सम्मेलन के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच 55 सालों बाद रेल लिंक का उद्घाटन हुआ। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन दिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश हमारी ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, वहीं शेख हसीना ने भारत के सहयोग की सराहना की।

भारत-बांग्लादेश के बीच 55 सालों बाद रेल लिंक बहाल

भारत-बांग्लादेश के वर्चुअल समिट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने संयुक्त रूप से भारत और बांग्लादेश के बीच चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक का उद्घाटन किया। भारत और बांग्लादेश के बीच 55 सालों बाद कोई रेल लाइन का उद्घाटन हुआ है। भारत और बांग्लादेश के बीच 1965 से पहले जारी छह रेल संपर्क को पुनर्जीवित करने और संचालन के लिए दोनों पक्षों ने हामी भरी है। हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेल लिंक के उद्घाटन के साथ, छह में से पांच रेल लिंक वर्तमान में चालू हैं। पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश से जोड़ने वाले अन्य चार परिचालन रेल लिंक पेट्रापोल (भारत) – बेनापोल (बांग्लादेश), गेदे (भारत – दर्शन) हैं बांग्लादेश), सिंघाबाद (भारत) -रोहनपुर (बांग्लादेश) और राधिकापुर (भारत) -बीरोल (बांग्लादेश)।

शेख मुजफ्फर सलमान पर डाक टिकट जारी

भारत-बांग्लादेश वर्चुअल समिट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना ने शेख मुजफ्फर सलमान पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।

शेख हसीना ने की भारत की प्रशंसा

डिजिटल शिखर सम्मेलन को भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों ने संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश हमारी ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ संबंध मजबूत करना पहले दिन से मेरे लिए प्राथमिकता है, वहीं बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी के साथ आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि आपकी(भारत) सरकार ने जिस तरह से COVID19 का मुकाबला किया है, उसके लिए मुझे आपकी सराहना करनी चाहिए।

कोरोना काल में बढ़ी नजदीकी

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भारत और बांग्लादेश का अच्छा सहयोग रहा है, वैक्सीन के काम में भी दोनों का सहयोग बना रहेगा। पीएम मोदी बोले कि दोनों देश कनेक्टविटी पर जोर दे रहे हैं, जो हमारी दोस्ती को दिखाता है। शेख हसीना ने कहा कि कोरोना काल में दोनों देश और करीब आए हैं, दोनों देशों के लोगों के बीच में भी आपसी संबंध मजबूत हुआ है. दोनों देशों ने इस साल में कनेक्टविटी के कई नए काम शुरू किए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे महात्मा गांधी और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की डिजिटल प्रदर्शनी जारी करनी है। वे हमारे युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे।

Leave a Reply