Home समाचार दिल्ली संभालने के बजाय दूसरे राज्यों में बिना मास्क रैली करने वाले...

दिल्ली संभालने के बजाय दूसरे राज्यों में बिना मास्क रैली करने वाले केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर हो रही है किरकिरी

SHARE

दिल्ली में कोरोना की स्थिति खराब हो रही है, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पूरा ध्यान दूसरे राज्यों पर है। पंजाब के पटियाला, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के देहरादून में हजारों की भीड़ में बिना मास्क के रैली कर रहे हैं। ऐसे में देहरादून की रैली से लौटते ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए। 4 जनवरी को उन्होंने खुद ट्वीट कर कहा कि उन्हें कोरोना हो गया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने खुद को घर में क्वारंटीन किया है। जो लोग मेरे संपर्क में आए, वे खुद को आइसोलेट कर अपना जांच करवा लें।

दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है। संक्रमण दर 4.59 प्रतिशत से बढ़कर 6.46 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4099 नए मामले सामने आए। यह पिछले साल 18 मई के बाद सबसे अधिक हैं। पिछले साल 18 मई, 2021 को कोरोना के 4482 मामले आए थे। ऐसे में दिल्ली को मझधार में छोड़ दूसरे राज्यो में भीड़ के साथ बिना मास्क रैली करने पर सोशल मीडिया पर केजरीवाल की किरकिरी हो रही है। केजरीवाल के यह ट्वीट करते कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर अपना जांच करा लें। सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए यूजर्स ने लिखा- ‘Those who come in touch’

Leave a Reply