Home समाचार मुद्रा उद्यमी अरुलमोझी सर्वानन ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

मुद्रा उद्यमी अरुलमोझी सर्वानन ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

SHARE

मुद्रा उद्यमी अरुलमोझी सर्वानन ने रविवार को मदुरै में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस मुद्रा उद्यमी के थर्मोफ्लक्स को खरीदने के लिए पीएमओ ने GeM के माध्यम से ऑर्डर किया था। अरुलमोझी का कहना है कि GeM का उपयोग करने का उनका अनुभव उन्हें विश्वास दिलाता है कि यह सरकारी कार्यालयों के लिए जनता के पैसे बचाने का एक बेहतरीन मंच है। उन्होंने कहा कि GeM सिर्फ एक व्यवसाय के लिए एक साधन नहीं है, यह राष्ट्र की सेवा का एक माध्यम है।

यह एक ऐसी महिला उद्यमी की कहानी है, जो केंद्र सरकार की मुद्रा योजना से लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू करती है। सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) से अरुलमोझी सर्वानन को पता चलता है कि प्रधान मंत्री कार्यालय को कुछ थर्मोफ्लेक्स की जरूरत है। सर्वानन ने GeM के जरिए थर्मोफ्लेक्स की आपूर्ति की और उसका भुगतान भी मिल गया। अरुलमोझी ने एक पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी कहानी साझा की। प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 के मध्य में ‘मन की बात’ में इसका उल्लेख भी किया। इसके बाद, विभिन्न कार्यालयों में उत्पादों की आपूर्ति करके उनका व्यवसाय बढ़ा। हाल ही में उन्होंने फिर से प्रधानमंत्री मोदी को लिखा कि GeM पर 234 रुपये के ऑर्डर के साथ शुरू हुआ उनके उद्यम का कारोबार चालू वित्त वर्ष में एक करोड़ रुपये को पार कर गया है। जब सर्वानन को पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी मदुरै आ रहे हैं तो वह उनसे मिलने पहुंच गईं।

Leave a Reply