किसानों के शोषण पर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी फिल्म ‘जीने दो’ का एक वीडियो शेयर किया है। कृषि बिल का समर्थन करते हुए राजेश सेठी के निर्देशन में 1990 में बनी इस फिल्म का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ये सीन मेरी फ़िल्म “जीने दो” से है जिसे राजेश सेठी ने डायरेक्ट किया था। 1990 में बनी इस फ़िल्म में किसान कैसे शोषित हो रहे थे ये दिखाया गया था। अब जो बिल पास हुआ है उससे किसानों को वो फ़ायदा होगा जो बहुत साल पहले होना चाहिए था। चलिए! अब किसानों के दिन बदल गए।जय हो!
ये सीन मेरी फ़िल्म “जीने दो” से है जिसे #RajeshSethi ने direct किया था।1990 में बनी इस फ़िल्म में किसान कैसे exploit हो रहे थे ये दिखाया गया था।अब जो बिल पास हुआ है उससे किसानों को वो फ़ायदा होगा जो बहुत साल पहले होना चाहिए था। चलिए! अब किसानों के दिन बदल गए।जय हो! @narendramodi pic.twitter.com/6gnvXaLduX
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 21, 2020
देखिए वीडियो-